scriptकोरोना संकट: वेंटिलेटर के बाद अब फेस वाइजर बनाएगी Mahindra, 30 मार्च से शुरू होगा काम | Corona Combat: Mahindra Will Make Medical Visors | Patrika News
नई दिल्ली

कोरोना संकट: वेंटिलेटर के बाद अब फेस वाइजर बनाएगी Mahindra, 30 मार्च से शुरू होगा काम

मेडिकल वाइजर बनाने का काम 30 मार्च 2020 से शुरू किया जाएगा और शुरुआत में 500 यूनिट्स बनाए जाएंगे और इसके बाद यूनिट्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कर्मचारियों तक इस वाइजर को पहुंचाया जा सके।

नई दिल्लीMar 29, 2020 / 06:35 pm

Vineet Singh

Mahindra Will Make Madical Visors

Mahindra Will Make Madical Visors

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की वजह से संकट के हालात पैदा होते जा रहे हैं क्योंकि क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां सामने आ रही हैं और अपने स्तर पर मदद कर रही हैं और अब एक बार फिर से महिंद्रा ने बड़ी मदद का ऐलान कर दिया है।

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से वेंटिलेटर बनाने का काम शुरू किया गया था और कंपनी ने महज 2 दिनों के भीतर ही वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप भी तैयार कर दिया जिसकी कीमत ₹7500 हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी अब एक बार फिर से महिंद्रा मेडिकल इक्विपमेंट्स बनाने जा रहा है इस बार मेडिकल वाइजर ( Medical Visor ) बनाने का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी हेल्थ कर्मचारियों के लिए मेडिकल वाइजर बनाने का काम शुरू करेगी।

मेडिकल वाइजर बनाने का काम 30 मार्च 2020 से शुरू किया जाएगा और शुरुआत में 500 यूनिट्स बनाए जाएंगे और इसके बाद यूनिट्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कर्मचारियों तक इस वाइजर को पहुंचाया जा सके।

यह मेडिकल वाइजर लगाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस का खतरा नहीं रहता है और वह बीमार मरीजों का इलाज आसानी से कर सकते हैं।

Hindi News/ New Delhi / कोरोना संकट: वेंटिलेटर के बाद अब फेस वाइजर बनाएगी Mahindra, 30 मार्च से शुरू होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो