scriptClean Air Survey 2024: भारत में इस शहर की हवा सबसे साफ, जानिए आपके शहर का हाल, देखें लिस्ट | Clean Air Survey 2024 list surat city has the cleanest air in India agra jabalpur jaipur top 3 cities | Patrika News
राष्ट्रीय

Clean Air Survey 2024: भारत में इस शहर की हवा सबसे साफ, जानिए आपके शहर का हाल, देखें लिस्ट

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 2024 के सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची जारी की गई है।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 10:10 am

Akash Sharma

Clean Air Survey 2024

Clean Air Survey 2024

Clean Air Survey 2024: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 2024 के सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट जारी की गई है। इस सर्वे के अनुसार, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नेशनल क्लीन एयर सिटी (National Clean Air City) का खिताब गुजरात के सूरत शहर (Surat) को मिला है। वहीं मध्य प्रदेश का जबलपुर (Jabalpur) दूसरे और उत्तर प्रदेश का आगरा (Agra) तीसरे स्थान पर रहा है। बता दें कि 3-10 लाख के बीच आबादी वालों में फिरोजाबाद, अमरावती और झांसी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
National Clean Air City index Agra got 2nd positions
National Clean Air City index Agra got 2nd positions

इन टॉप 3 शहरो को मिला अवॉर्ड

सबसे साफ हवा वाले 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों की सूची में पहला स्थान उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर तेलंगाना के नलगोंडा और तीसरे पर हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ ने कब्जा जमाया है। पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि 51 शहरों में वर्ष 2017-18 की तुलना में PM10 के स्तर में 20 फीसदी से अधिक की कमी देखी गई है। इनमें से 21 शहरों ने 40 फीसदी से अधिक की कमी हासिल की है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 की घोषणा जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने की। इस सूची में शामिल शीर्ष 3 शहरों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Clean Air Survey 202

133 शहरों का ऐसे हुआ सर्वे

इस सर्वेक्षण के लिए सरकार ने 133 शहरों में वायु की गुणवत्ता को परखा है। इसमें बायोमास और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट जलाना, सड़क की धूल, निर्माण और तोड़फोड़ अपशिष्ट से धूल, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक उत्सर्जन का आकलन किया गया।

Hindi News / National News / Clean Air Survey 2024: भारत में इस शहर की हवा सबसे साफ, जानिए आपके शहर का हाल, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो