सभी बंद गाड़ियों में शीशे से सटी वेंट्स दी जाती है। इसकी जानकारी कई लोगों को होती है। लेकिन कई लोगों इसके बारे में नहीं जाते हैं। आपकी गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम ऑन करके इस बटन को दबाने पर हवा सीधी विंडस्क्रीन पर पड़ती है और कुछ ही सेकंड में गाड़ी में लगे शीशे साफ हो जाते हैं।
गाड़ियों के शीशों पर भाप तब जमती जब गाड़ी के अंदर का तापमान बाहरी तापमान से कम होता है। आप अपनी कार के MID पर या गूगल पर बाहरी टेम्प्रेचर को देख सकते हैं। उसके मुताबिक अंदर के तापमान में 2 डिग्री कम कर सकते हैं।
बरसात के दिनों में वाइपर ब्लेड फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि आपकी कार में वाइपर ब्लेड सही हो। वाइपर ब्लेड सिर्फ बरसात के दिनों में ही काम नहीं आते, बल्कि बल्कि धूल, धुंध और संघनन में भी आपकी विंडस्क्रीन को क्लीन करने में सहयोगी होते हैं।
Survey: भारत में 10 में से 9 लोग कारों में चाहते हैं बेहतर सेफ्टी, सामने आई सर्वे रिपोर्ट
डोर वाइजरकारों का डोर वाइजर फीचर, जो इन दिनों में बेहद काम आता है। ये सिर्फ कार को डेकोरेट करने के काम नहीं आते बल्कि, ये बरसात के दिनों में कार की विंडो खोलने में सहायक होते हैं। अगर ये कार में लगा हो तो, कुछ हद तक बरसात का पानी केबिन में नहीं पहुंचता है। साथ ही बाहरी टेंपरेचर और केबिन के अंदर के टेंपरेचर को मेनटेन करने में मददगार होता है।