करोलबाग़ कार मार्केट
करोलबाग़ में कारों की एक बड़ी मार्केट है जहां से आप हर तरह के कार पार्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं, यहां पर आपको साइलेंसर से लेकर कार की हेडलाइट्स तक सब कुछ मिल जाएगा यहां तक की ब्रैंड का वो भी बिल्कुल नया, इतना ही नहीं यहां रिम, टायर्स, रूफ रेल्स भी आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जाती है तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से कार पार्ट्स आप कितने में खरीद सकते हैं।
टायर्स
अगर आप इस मार्केट से कार के टायर्स खरीदते हैं तो आपको 4 टायर्स तकरीबन 10,000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। यही टायर अगर आप शोरूम से खरीदेंगे तो ये आपको तकरीबन 20,000 रुपये में मिलते हैं।
रिम
इस मार्केट से आप कार के 4 रिम महज 6 से 8 हजार में खरीद सकते हैं। यही रिम आपको शोरूम से तकरीबन 15 से 20 हजार रुपये में मिलेगा।
हेडलाइट्स
कार की हेडलाइट्स से लेकर टेललाइट्स तक आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं। यह लाइट्स आपको महज 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएंगी।