scriptये हैं भारत की पसंदीदा सस्ती MPV कारें, 2020 में भी बरकरार है इनका जलवा | Cheap and Best MPV cars in india 2020: Check Features Price | Patrika News
ऑटोमोबाइल

ये हैं भारत की पसंदीदा सस्ती MPV कारें, 2020 में भी बरकरार है इनका जलवा

इन भारतीय कारों ( Indian Cars ) की भारत में जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में कुछ कार कंपनियां ( Car Companies ) है जो भारत में सस्ती MPV बनाने जा रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है।

Jan 11, 2020 / 02:54 pm

Vineet Singh

Cheap MPV Car

Cheap MPV Car

नई दिल्ली: अगर भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो यहां पर ऐसी कारों को खूब पसंद किया जाता है जो सस्ती तो होती ही हैं साथ ही इनमें जबरदस्त स्पेस भी मिलता है, या कहें MPV कारें जिन्हें बेहतरीन स्पेस और कम्फर्ट के लिए पसंद किया जाता है। इन भारतीय कारों ( Indian Cars ) की भारत में जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में कुछ कार कंपनियां ( Car Companies ) है जो भारत में सस्ती MPV बनाने जा रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। ( Cheap Cars )
इन वजहों से बाइक का लुक हो जाता है ख़राब आज ही जान लें

Maruti Ertiga : सेगमेंट की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा ( Ertiga ) एक mpv ( मल्टी पर्पज वेहिकल ) ( MPV cars ) है, एमपीवी की ख़ास बात ये होती है कि इसमें आसनी से 7 लोग बैठ सकते हैं। इस कार में पेट्रोल और डीजल ( Petrol and Diesel ) ( दोनों ही इंजन ऑप्शन मिलता है ऐसे में इसका पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) 1.4 लीटर का है जो 91bhp की पावर देता है। यह कार 17 kmpl का माइलेज देती है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है जो 88bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 24 किलोमीटर का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा ( Ertiga ) की शुरूआती कीमत 8 लाख 27 हजार रुपए से शुरू होती है ( Best MPV cars )।
Datsun Go Plus : आपको बता दें कि फैमिली को एक साथ बिठाने के लिए ये एक बेहतरीन MPV है जिसमें आपको स्पेस की कोई दिक्कत ही नहीं होती है क्योंकि इस कार में आप आसानी से 7 लोगों को बैठा सकते हैं। इस कार की कीमत महज 4 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इतना ही नहीं बल्कि MPV होने के बाद भी ये कार 19 kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है ( MPV cars Price )।
1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hero की बाइक और स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Renault Lodgy : रीनॉल्ट की लॉजी भी एक MPV है और इसमें आसानी से 8 लोगों के बैठने लायक जगह होती है। इस कार की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अगर आपको फैमली भी बड़ी है तो ये कारें आपके लिए बिल्कुल ठीक रहेंगी।

Hindi News / Automobile / ये हैं भारत की पसंदीदा सस्ती MPV कारें, 2020 में भी बरकरार है इनका जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो