ये हैं भारत की पसंदीदा सस्ती MPV कारें, 2020 में भी बरकरार है इनका जलवा
दरअसल हम जिन कारों की बात कर रहे हैं वो सेकंड हैंड कारें हैं जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की भी जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको बस घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर एक कार चुननी है और उसके बाद आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
इन ऑनलाइन साइट्स ( Online Sites ) पर खरीद सकते हैं कार
www.cars24.com : ये एक जानी मानी वेबसाइट है जहां पर आप पुरानी कारों को खरीद सकते हैं साथ ही इनपर अच्छी डील्स भी हासिल कर सकते हैं।
www.cardekho.com : कार देखो सेकंड हैंड कार खरीदने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है और यहां पर आप अच्छी डील्स के साथ बेहतरीन कंडीशन वाली सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं।
1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hero की बाइक और स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
marutisuzukitruevalue.com : ये मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार सेलिंग पोर्टल है, यहां पर आप अपनी पसंद की कार चुनकर उसे खरीद सकते हैं साथ ही आपको इसपर अच्छी खासी डील में मिल जाती है।
www.carwale.com : यहां पर भी आप अच्छी हालत में सेकंड हैंड कारें बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।