हेलमेट: हेलमेट बाइक राइडिंग के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यह आपके सिर को बचाता है। एक्सीडेंट के दौरान सिर में अगर जोड़ा जाए कि आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है ऐसे में अच्छी क्वालिटी का आई एस आई प्रमाणित हेलमेट जरूर पहने।
बाइक राइडिंग जैकेट : जब आप बाइक चलाते हैं और लंबे सफर पर जाते हैं तो आपको खास तरीके से बनाई गई बाइक राइडिंग जैकेट जरूर पहननी चाहिए। यह राइडिंग जैकेट बेहद खास तरह के मटेरियल से तैयार की जाती है। अगर आप किसी एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और आपने यह जैकेट पहनी हो तो गिरने पर आपके शरीर पर किसी भी तरह की खरोच नहीं आती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस बाइक जैकेट का मटेरियल इतना मजबूत होता है कि यह चोट से आपको बचा लेता है और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
नेक गार्ड : आजकल बाइक राइडिंग करने के दौरान बहुत से लोग नेट गार्ड का इस्तेमाल करते हैं नेट गाइड की खासियत यह है कि यह आपके गले के पिछले हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। दरअसल गले के पिछले हिस्से में रीड की हड्डी का महत्वपूर्ण भाग होता है ऐसे में अगर आप चोट का शिकार हो जाएं तो आप की रीड की हड्डी में भी गंभीर चोट लग सकती है। यह चोट आपके लिए बहुत तकलीफ कर सकती है ऐसे में आपको हर बार राइटिंग पर निकलने से पहले हेलमेट के नीचे नेट गार्ड जरूर लगाना चाहिए। मार्केट में यह नेक गार्ड काफी कम कीमत में मिल जाता है और इसे लगाना भी बेहद आसान है।
बाइकिंग शूज: कई बार बाइक राइडिंग के दौरान आपके पैर में चोट लग जाती लेकिन अगर आप बाइकिंग शूज पहनते हैं तो आपका पैर बाइक राइडिंग के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रहता है और आपको चोट नहीं। यशूस काफी मजबूत और सख्त होते हैं जो आपके पैर को फुल प्रोटेक्शन देते हैं।
चेस्ट आर्मर: बाइक राइडिंग के दौरान चेस्ट आर्मर बेहद जरूरी होता है। एक्सीडेंट के दौरान यह आर्मर आपकी छाती को सुरक्षित रखता है। बाइकिंग ग्लव्स: बाइकिंग ग्लव्स एक्सीडेंट के दौरान आपकी उंगलियों और कलाई को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं क्योंकि इन इन पर प्रोटेक्शन लेयर लगी रहती है जो काफी सख्त होती है और आपकी उंगलियों को खरोच और झटके से बचाती है।