scriptलग्जरी कारों के मामले में अपने भाई मुकेश अंबानी से कम नहीं अनिल अंबानी | Anil Ambani Precious Car Collection | Patrika News
ऑटोमोबाइल

लग्जरी कारों के मामले में अपने भाई मुकेश अंबानी से कम नहीं अनिल अंबानी

Anil Ambani के पास है लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन
इन कारों में कई विदेशी कारें भी है शामिल
इन कारों की कीमत है करोड़ों में

Nov 17, 2019 / 11:20 am

Vineet Singh

Anil Ambani Cars

Anil Ambani Cars

नई दिल्ली: देश के बिज़नेस टाईकून मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस ( RCOM ) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि आरकॉम को तकरीबन 30,000 करोड़ का घाटा हुआ है जिसकी वजह से अनिल अंबानी ने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और अब कंपनी अब दीवालिया प्रक्रिया में हैं। आपको बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी हमेशा घाटे में नहीं थी और अनिल अंबानी भी शानो-शौकत के मामले में मुकेश अंबानी से कम नहीं थे। इतना ही नहीं अनिल के पास एक बड़ा लग्जरी कार कलेक्शन है जिसमें करोड़ों रुपये कीमत की कारें शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि मुकेश अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में कौन सी कारें शामिल हैं।

नोएडा में Polaris India के 92वें एडवेंचर ज़ोन का उद्घाटन, ग्लाइडिंग से लेकर ATV तक मिलेगा एक्सपीरियंस

रोल्‍स रॉयस ( Rolls Royce Phantom ) : इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड इंजन से लैस ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

रेंज रोवर वॉग ( range rover vogue ) : इंजन और पावर की बात की जाए तो रेंज रोवर वॉग एसयूवी में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 240 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये है।

लैंबोर्गिनी गलार्डो ( Lamborghini Gallardo ) : लैंबोर्गिनी गलार्डो में 5204 सीसी का 10 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 550 एचपी की पावर और 540 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.06 करोड़ रुपये है।

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास ( डब्ल्यू221 ) Mercedes-Benz S-Class (W221) : मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास डब्ल्यू221 में 5980 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 630 एचपी की पावर और 1000 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.73 करोड़ रुपये है।

Kia Seltos के बाद अब QYI को मार्केट में उतारेगी कंपनी, तस्वीरें आई सामने

टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner ) : इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2982 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 169 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 13 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये एसयूवी 176 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।

Hindi News / Automobile / लग्जरी कारों के मामले में अपने भाई मुकेश अंबानी से कम नहीं अनिल अंबानी

ट्रेंडिंग वीडियो