scriptजानिए कौन हैं प्रिंस लक्ष्यराज जिन्हें आनंद महिंद्रा ने खुद गिफ्ट की महिंद्रा थार | Anand Mahindra gifts Thar 700 Limited Edition To Udaipur prince | Patrika News
ऑटोमोबाइल

जानिए कौन हैं प्रिंस लक्ष्यराज जिन्हें आनंद महिंद्रा ने खुद गिफ्ट की महिंद्रा थार

Anand Mahindra ने उदयपुर के प्रिंस को गिफ्ट की थार
इस SUV के लिमिटिड की चाबी खुद जाकर प्रिंस को दी
एडवेंचर के शौकीनों की पहली पसंद है ये कार

Sep 02, 2019 / 02:29 pm

Vineet Singh

Anand Mahindra

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने हाल ही में उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन ( Mahindra Thar 700 Limited Edition ) कार भेंट की है। प्रिंस लक्ष्यराज ने कार की चाबी आनंद महिंद्रा से लेते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें कि प्रिंस लखीराज कारों के बेहद शौक़ीन हैं और यही वजह है कि खुद आनंद महिंद्रा ने उन्हें कार का लिमिटेड एडिशन उन्हें भेंट किया है।

Mahindra Thar 700 Limited Edition की लंबाई 3920 एमएम, चौड़ाई 1726 एमएम, ऊंचाई 1930 एमएम, व्हीलबेस 2430 एमएम, ग्राउंड यरेंस 200 एमएम, कर्ब वेट 110 किलो है। थार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे इसे लंबी दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है।

इंजन

इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन में 2498 cc का NEF TCI-CRDe डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 105 BHP की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो थार में फ्रंट में इंडीपेंडेंट सस्पेंशन विद टोरशिएन बार एंड स्टेबलाइजर बार और रियर में सेमी एलिफ्टिकल लीफ स्प्रिंग विद शॉक एब्सोर्ब सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 236 एमएम Disc और रियर में 282 एमेम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो थार में ऑटो लॉकिंग हब्स, डिजिटल इम्मोबिलाइजर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।

mahindra thar 700

Hindi News / Automobile / जानिए कौन हैं प्रिंस लक्ष्यराज जिन्हें आनंद महिंद्रा ने खुद गिफ्ट की महिंद्रा थार

ट्रेंडिंग वीडियो