Mahindra Thar 700 Limited Edition की लंबाई 3920 एमएम, चौड़ाई 1726 एमएम, ऊंचाई 1930 एमएम, व्हीलबेस 2430 एमएम, ग्राउंड यरेंस 200 एमएम, कर्ब वेट 110 किलो है। थार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे इसे लंबी दूरी तक आसानी से चलाया जा सकता है।
इंजन
इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन में 2498 cc का NEF TCI-CRDe डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 105 BHP की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो थार में फ्रंट में इंडीपेंडेंट सस्पेंशन विद टोरशिएन बार एंड स्टेबलाइजर बार और रियर में सेमी एलिफ्टिकल लीफ स्प्रिंग विद शॉक एब्सोर्ब सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 236 एमएम Disc और रियर में 282 एमेम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो थार में ऑटो लॉकिंग हब्स, डिजिटल इम्मोबिलाइजर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार 700 लिमिटेड एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।