आज होगा पहले विज्ञापन का प्रसारण
आमिर खान इस कंपनी का प्रचार विभिन्न मंचों के जरिए ऑनलाइन (online) और ऑफलाइन करेंगे। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत मार्केटिंग अभियान के तहत अभिनेता दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के दौरान दो विज्ञापनों में दिखाई देंगे। पहला विज्ञापन Ceat के सिक्योराड्राइव रेंज के प्रीमियम कार टायरों पर आधारित होगा, जिसका प्रसारण शनिवार से होगा। साथ ही कंपनी ने बताया कि यह विज्ञापन विभिन्न मीडिया मंचों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दिखेगा।यह भी पढ़ें—New Car Offers: मात्र 3 लाख में घर ले जाएं नई कार, ये 3 ऑप्शन हैं सबसे बेस्ट
इन कारों में होता है ceat secura drive tyres का इस्तेमाल बता दें कि सिएट सिक्योराड्राइव टायरों (ceat secura drive tyres) का इस्तेमाल विभिन्न श्रेणी की सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में किया जाता है। इनमें होंडा सिटी (Honda City), स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia), टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारूति सुजूकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) जैसी कारें शामिल हैं।