नया स्कूटर मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एम1 से प्रेरित है इसे मोटोजीपी ब्रांडिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक कलर ट्रीटमेंट मिलता है जो कि विज़र, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और ‘एक्स’ सेंटर मोटिफ पर पाया जा सकता है। इन कॉस्मेटिक चेंजेज के अलाव इस स्कूटर में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसका इंजन मैकेनिज्म और तकनीक इत्यादि पहले जैसा ही है।
कंपनी ने इस स्कूटर में 155cc की क्षमता लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसओएचसी 4 वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है। यह सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन 15 bhp की पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा के इस स्पोर्टी स्कूटर में सिंगल चैनल ABS, लिक्विड-कूलिंग, चौड़े 140mm रियर टायर के साथ 14-इंच व्हील, LED हेडलाइट / LED टेललाइट, ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, और एक एक्सटर्नल फ़्यूल कैप दिया गया है।
यामहा मोटोजीपी रेसिंग एडिशन से युवाओं को आकर्षित करने में लगी है। इसके सीट की उंचाई 790mm है और इसका वजन 126 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर हर तरह के रोड कंडिशन पर बेहतर प्रदर्शन करता है।