scriptहाईवे पर ड्राइविंग के समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट | 10 Important driving tips for highway to avoid accidents | Patrika News
ऑटोमोबाइल

हाईवे पर ड्राइविंग के समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट

Driving Tips For Highway: भारत में हाईवे पर ड्राइविंग करते समय कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने से एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। क्या हैं ये टिप्स? आइए जानते हैं।

Dec 14, 2022 / 02:37 pm

Tanay Mishra

driving_on_highway.jpg

Driving on highway

दुनियाभर के देशों में भारत (India) की आबादी दूसरे नंबर पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल तक आबादी बढ़ने से भारत का लिस्ट में पहला नंबर भी पहुँच सकता है। ज़्यादा आबादी की वजह से भारत में सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या भी ज़्यादा रहती है। सिर्फ सामान्य सड़कों पर ही नहीं, हाईवे पर भी आजकल ज़्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है। हाईवे पर एक्सीडेंट की संभावना भी ज़्यादा होती है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने से एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।


आइए एक नज़र डालते है हाईवे पर ड्राइविंग करते समय फॉलो करने वाली 10 ऐसी टिप्स पर, जिनसे एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

1. ओवर स्पीडिंग से बचे – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय हमेशा ही ओवर स्पीडिंग से बचना चाहिए। हमेशा अपने वाहन को ज़रूरत की और सही स्पीड में ही चलाना चाहिए।

2. सीटबेल्ट पहनने का रखें ध्यान – हाईवे ही नहीं, कहीं भी ड्राइविंग करते समय सीटबेल्ट पहनने का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

3. लेन अनुशासन बनाए रखें – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय हमेशा अपनी लेन में बने रहना चाहिए। अगर किसी वजह से लेन चेंज करनी है, तो हमेशा स्पीड कम करते हुए इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए।

4. वाहन की लिमिट न करें नज़रअंदाज़ – आपके वाहन की एक लिमिट होती है, जिसका ध्यान रखना ज़रूरी होता है। ऐसे में ड्राइविंग करते समय इस लिमिट को को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

5. रियर-व्यू मिरर के इस्तेमाल का रखें ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग के समय कार के अंदर वाले और बाहर वाले रियर-व्यू मिरर का सही इस्तेमाल का ध्यान रखना ज़रूरी है। इससे ड्राइवर को पीछे से आने वाले वाहनों की स्थिति के बारे में जानकारी रहती है।

highway.jpg


यह भी पढ़ें

Elon Musk का Tesla के लिए बड़ा फैसला, चीन में कंपनी हेड को मिलेगी अमरीका में बड़ी ज़िम्मेदारी



6. सड़क का रखें सतर्कता से ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय हाईवे की सड़क का हमेशा सतर्कता से ध्यान रखना चाहिए।

7. अपनी लिमिट को न करें नज़रअंदाज़ – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय अपने शरीर की लिमिट का भी ध्यान रखना चाहिए और इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। बीच-बीच में छोटे ब्रेक्स भी ले लेने चाहिए।

8. रहे सतर्क – हाईवे पर ही नहीं, कहीं भी ड्राइविंग करते समय चैटिंग, फोन पर बात करना और इस तरह की दूसरी ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से बचना चाहिए। हमेशा सतर्क और फोकस रहना चाहिए।

9. अचानक फैसले न ले – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय अचानक लेने वाले फैसलें जैसे कि अचानक ब्रेक लगाना, अचानक लेन बदलना, अचानक ओवरटेक करना, इनसे भी बचना चाहिए।

10. अपने वाहन को रखें सही कंडीशन में – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका वाहन सही कंडीशन में हो। वाहन के सही कंडीशन में होने से ड्राइविंग के दौरान बिना बात की असुविधा नहीं होती।


यह भी पढ़ें

Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी

Hindi News / Automobile / हाईवे पर ड्राइविंग के समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो