scriptभाकपा माओवादी नक्सलियों और कोबरा में एनकाउंटर | CPI Maoist rebels and the Cobra encounter | Patrika News
औरंगाबाद

भाकपा माओवादी नक्सलियों और कोबरा में एनकाउंटर

नक्सली जंगल में ठहरे थे और सीआरपीएफ व कोबरा जवान छापेमारी में गए थे।

औरंगाबादApr 19, 2016 / 04:12 pm

इन्द्रेश गुप्ता

naxal area

maoist area

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले की सीमा पर पचरूखिया जंगल के दो मुहान ढुढ़ी नाला के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ व कोबरा की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों ओर से दर्जनों चक्र गोली चलने की सूचना है। एसपी अभियान राजेश भारती ने बताया कि दोनों के बीच काफी दूर से फायरिंग हुई।

हालांकि जब कोबरा एवं सीआरपीएफ ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। एएसपी अभियान ने बताया कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ सामान भी बरामद नहीं हुआ है। बताया जाता है कि नक्सली जंगल में ठहरे थे और सीआरपीएफ व कोबरा जवान छापेमारी में गए थे।

जिले के मदनपुर थाना के जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद जंगल में पूरे दिन सर्च आपरेशन चलाया गया।

Hindi News / Aurangabad / भाकपा माओवादी नक्सलियों और कोबरा में एनकाउंटर

ट्रेंडिंग वीडियो