Video: औरैया की बहु ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में किया टॉप, हासिल किए 97% मार्क्स
UP Board Result 2023: औरैया जिले की एक बहु ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97% मार्क्स लाए। बहु का नाम अनामिका है और उन्होंने अपनी पढाई सीएमएस इंटर कॉलेज भटौली से की है। अनामिका ने पूरे यूपी में सातवां स्थान पाया है।