scriptप्रधानमंत्री ‘एक क्लिक’ से करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे CM Yogi | PM Modi inaugurate Bundelkhand Expressway remotely CM Visit Tomorrow | Patrika News
औरैया

प्रधानमंत्री ‘एक क्लिक’ से करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे CM Yogi

Bundelkhand PM Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे के लिए मुख्यमंत्री योगी सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे।

औरैयाJul 10, 2022 / 06:17 pm

Snigdha Singh

 PM Modi inaugurate Bundelkhand Expressway remotely CM Visit Tomorrow

PM Modi inaugurate Bundelkhand Expressway remotely CM Visit Tomorrow

बुंदेलखंड के लोगों को 16 जुलाई को एक्सप्रेसवे की सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट की एक क्लिक से एक्सप्रेस-वे के शिलापट्ट का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले वह जीप से एक्सप्रेस-वे का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री के आने के लिए ट्रायल लैंडिंग चकेरी कानपुर से कराई जाएगी फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर एक्सप्रेस वे पर लैंड करेगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए कैथेरी टोल प्लाजा पर आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इनर एरिया हाईवे सील रहेगा और उनकी ट्रायल लैंडिंग चकेरी कानपुर के सहयोग से कराई जाएगी। फिर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री जीप में सवार होकर एक्सप्रेस वे और डिजिटल गैलरी का अवलोकन करेंगे। मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री रिमोट से एक्सप्रेस वे के शिलापट्ट का लोकार्पण करेंगे साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड की जनता को समर्पित करेंगे। इसके चलते प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारियां कैथेरी टोल प्लाजा पर युद्ध स्तर पर की जा रही हैं जिला प्रशासन विभाग यूपीडा के अधिकारी छोटी-छोटी बातों पर भी गौर करके समय रहते सारी तैयारियों को पूरा कराने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े – अब एक पैकेज में यूपी से लद्दाख टूर का लीजिए मजा, जानिए IRCTC का प्लान

रेत से बनाई जा रही कलाकृतियां

कैथेरी टोल प्लाजा व प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के आसपास रेत से कलाकृतियां बनाई जा रही है। ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बेहद भव्य नजर आए और प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले सभी लोग इन कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो।
सोमवार को सीएम लेंगे जायजा

16 जुलाई को कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आएंगे। इस दौरान वह कैथेरी टोल प्लाजा पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और स्थलीय सत्यापन भी किया जाएगा। इस दौरान वह सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। तत्पश्चात अफसरों के साथ कार्यक्रम के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली जाएगी।
व्यवस्था दुरुस्त करने की सीएम ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन करेंगे और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए समस्त अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह ठीक एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पूरी तैयारी के साथ पहुंच जाएं। डेढ़ बजे कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने केथेरी टोल प्लाजा पर सभागार में सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Hindi News / Auraiya / प्रधानमंत्री ‘एक क्लिक’ से करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे CM Yogi

ट्रेंडिंग वीडियो