scriptघर या फ्लैट में भूलकर भी न रखें इस जगह दवा, वास्तु शास्त्र से जानें जल्द आराम के लिए दवा खाने की सही दिशा | Vastu Niyam medicines in apartment or house keeping home vastu direction for good health Do not keep medicine in apartment at this place know right direction to take medicine from Vastu Shastra | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

घर या फ्लैट में भूलकर भी न रखें इस जगह दवा, वास्तु शास्त्र से जानें जल्द आराम के लिए दवा खाने की सही दिशा

Vastu Niyam medicines : अपना घर हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन सपनों का घर बनवाने या खरीदने में वास्तु नियमों की अनदेखी बीमारी, आर्थिक परेशानी और दुर्घटना को न्योता दे सकती है, जबकि घर के वास्तु नियमों का ध्यान जीवन में सुख समृद्धि ला सकती है। आइये जानते हैं घर, फ्लैट या अपार्टमेंट में दवा रखने का वास्तु नियम (vastu direction for good health) ।

भोपालJul 29, 2024 / 07:33 pm

Pravin Pandey

Vastu Niyam medicines in apartment or house

घर या अपार्टमेंट में भूलकर भी न रखें इस जगह दवा, वास्तु शास्त्र से जानें जल्द आराम के लिए दवा खाने की सही दिशा

घर में वास्तु दोष का लक्षण


Vastu Niyam medicines in apartment : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है या घर में रहने वाले सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है।

घर के वास्तु नियम जिनका ध्यान रखना जरूरी

वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियमों के बारे में बताया गया है, जिसको ध्यान में रखकर घर के वास्तु दोष को कम किया जा सकता है, किसी परेशानी से बचा जा सकता है। साथ ही किसी बीमारी से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं वो नियम …
  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। जबकि घर में बाथरूम या तो उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
  2. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच पानी से संबंधित चीजें जैसे नल या कुआं नहीं होना चाहिए। इसके अलावा इस दिशा में वॉश बेसिन या वॉशिंग मशीन रखने से बचना चाहिए।
vastu right direction to take medicine
3. घर में किसी सदस्य को बीमारी है तो दवाइयों को भूलकर भी दक्षिण के दिशा में न रखें। दवाइयों को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
4. यदि आप दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो दवा हमेशा उत्तर की ओर मुंह करके खाएं।

right direction to take medicine
5. वास्तु के अनुसार उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा में भारी बॉक्स नुमा चीजें जैसे इन्वर्टर रखने से बचना चाहिए। इन दिशाओं में कोई भी वास्तु दोष होने पर घर में बीमारियों का घर बन सकता है।
6. साथ ही घर में आपके सोने की दिशा भी ठीक होनी चाहिए। दक्षिण से उत्तर की तरफ सोने से व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ेंः

Sawan Somvar Worship: सावन में करें राशि अनुसार शिवजी की पूजा, ग्रहों के दुष्प्रभाव हो जाएंगे खत्म

(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

Hindi News / Astrology and Spirituality / घर या फ्लैट में भूलकर भी न रखें इस जगह दवा, वास्तु शास्त्र से जानें जल्द आराम के लिए दवा खाने की सही दिशा

ट्रेंडिंग वीडियो