scriptShukra Rashi Parivartan: संभलकर रहें इन दो राशियों के लोग, पड़ेगा शुक्र राशि परिवर्तन का अशुभ प्रभाव, बचने के लिए करें ये उपाय | Shukra Rashi Parivartan In Dhanu Rashi Shukra gochar ashubh prabhav vrishabh kark rashi to be careful remedies to avoid inauspicious effects | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Shukra Rashi Parivartan: संभलकर रहें इन दो राशियों के लोग, पड़ेगा शुक्र राशि परिवर्तन का अशुभ प्रभाव, बचने के लिए करें ये उपाय

Shukra Rashi Parivartan: हर ग्रह कुछ समय बाद अपनी राशि बदलता है। इसका कुछ लोगों को अच्छा फल मिलता है तो कुछ को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब सुख और विलासिता के कारक शुक्र ने राशि परिवर्तन किया है तो इसका दो राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। आइये जानते हैं किन राशियों के लोगों को संभलकर रहना चाहिए ..

जयपुरNov 08, 2024 / 08:24 am

Pravin Pandey

Shukra Rashi Parivartan In Dhanu Rashi

Shukra Rashi Parivartan: शुक्र राशि परिवर्तन का प्रभाव

Shukra Rashi Parivartan In Dhanu Rashi: पंचांग के अनुसार सुख समृद्धि प्रेम और विलासिता के कारक ग्रह शुक्र 07 नवंबर 2024 ने सुबह 03.21 बजे धनु राशि में गोचर किया है। शुक्र गोचर का देश-दुनिया पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

ज्योतिषियों के अनुसार धनु राशि में शुक्र गोचर से जहां मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशियों के लोगों को लाभ मिल सकता है तो दो राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें धनु राशि में शुक्र के रहने की अवधि में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते हैं शुक्र राशि परिवर्तन के कारण किन दो राशियों को सतर्क रहना चाहिए और क्या अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।

वृषभ राशि (Shukra Gochar Effect)

शुक्र का धनु राशि में भ्रमण उनकी ही राशि वृषभ के लोगों के लिए मुश्किल समय ला सकता है। शुक्र के धनु राशि में गोचर के दौरान वृषभ राशि के लोगों को काम में अड़चन आ सकती है। इस समय वृषभ राशि के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।
इस अवधि में रियल एस्‍टेट या स्‍टॉक मार्केट में निवेश जोखिम भरा हो सकता है। यदि कहीं लाभ मिलेगा तो आशा अनुरूप नहीं होगा। इसके अलावा अगर धनु राशि के स्‍वामी बृहस्‍पति आपकी कुंडली में अशुभ स्‍थान में बैठे हैं तो आपको प्रजनन तंत्र और पेट के निचले हिस्‍से से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं भी घेर सकती हैं।

यह समय वृषभ राशि के लोगों के लिए निजी जीवन के लिए भी अच्छा नहीं है। निजी संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा नहीं है। आपके और आपके पार्टनर के बीच छोटी-छोटी समस्‍याएं और परेशानियां बड़ा रूप ले सकती हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच बहस या अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। इसलिए रिश्ते के मामले में अधिक सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ेंः Shukra Gochar: शुक्र राशि परिवर्तन करेगा बड़ा बदलाव, मिथुन समेत इन 4 राशि के अच्छे दिन शुरू

कर्क राशि (Shukra Gochar Ashubh Prabhav)

चंद्रमा की राशि कर्क के लिए भी शुक्र का धनु राशि में गोचर अच्छा नहीं माना जा रहा है। इस समय कार्यक्षेत्र में आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है या आपके करियर में अचानक से बड़ा बदलाव आ सकता है। अगर आप इस समय नौकरी बदलते हैं तो संभव है कि आप अपनी नौकरी या काम से संतुष्‍ट न रहें। आपके सहकर्मी आपका तनाव बढ़ा सकते हैं। बहुत संभव है कि वो आपका सहयोग न करें।

इसके अलावा धनु राशि में शुक्र राशि परिवर्तन आपके निजी जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकता है। अगर आपकी अपने जीवनसाथी के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है तो इस समय आपके लिए स्थिति प्रतिकूल हो सकती है। कानूनी मसलों को लेकर सावधान रहें। घर का माहौल भी अशांति वाला हो सकता है।

शुक्र के धनु राशि में रहते समय करें ये उपाय

1. ज्योतिषियों के अनुसार इस समय आप सफेद रंग के कपड़ों का अधिक प्रयोग करें।

2.सफेद रंग की वस्तुएं जैसे सफेद कपड़े, चीनी और चावल आदि गरीबों को दान दें।
3.गरीब व्‍यक्‍ति को खासतौर पर शुक्रवार के दिन खीर बनाकर खिलाएं।

4.शुक्रवार के दिन व्रत रखें और वैभव लक्ष्‍मी की पूजा करें।

5. आप नियमित रूप से परफ्यूम और अन्‍य खुशबूदार चीजों का इस्तेमाल करें और साफ-सफाई पर ध्यान दें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Shukra Rashi Parivartan: संभलकर रहें इन दो राशियों के लोग, पड़ेगा शुक्र राशि परिवर्तन का अशुभ प्रभाव, बचने के लिए करें ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो