इसका सभी राशियों पर बड़ा असर पड़ेगा, कुछ पर नकारात्मक असर होगा तो कुछ पर सकारात्मक असर पड़ेगा। ज्योतिषियों का मानना है कि इस बदलाव से 8 राशियों को धन वैभव मिलेगा, वहीं कुछ राशियों को कुछ नकारात्मक प्रभाव झेलने होंगे। आइये जानते हैं 29 मार्च 2025 के बाद किन राशियों को आशीर्वाद मिलेगा तो शनि किसकी इम्तिहान लेंगे …
शनि राशि परिवर्तन का किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव (Shani Rashi Parivartan Effect)
शनि के मीन राशि में परिवर्तन करने का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव होगा, आइये जानते हैं शनि राशि परिवर्तन का किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा …
मेष: शनि राशि परिवर्तन का सबसे अधिक असर 29 मार्च से इसी राशि पर पड़ेगा। क्योंकि इस डेट से मेष राशि पर शनि की साढ़े साती का पहला ढैया आरंभ होगा। इसमें अधिक सोचने से बचने की आवश्यकता रहेगी, इस समय किसी काम में जल्दबाजी न करें। शनि के उपाय करते रहने से अनुकूलता रहेगी।
वृषभ: कार्य में प्रगति होगी, फिर भी एकदम भरोसा ना रखें, नुकसान हो सकता है। मिथुन: स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति बनेगी, पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक पक्ष उत्तम होगा। कर्क: कर्क राशि को भी मीन राशि में शनि गोचर का खूब लाभ होगा। इस समय कर्क राशि से शनि की ढैया उतरेगी, मित्रों के माध्यम से लाभ की स्थिति रहेगी, व्यवसाय में आगे बढ़ सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Yearly Tarot Card Reading Pisces: मीन राशि वालों की बढ़ेगी कमाई, वार्षिक टैरो राशिफल में जानें किन बातों में रहें सावधान
सिंह: शनि गोचर के कारण सिंह राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी, रूके कार्य इस दौरान पूर्ण हो सकेंगे, एक बार फिर समय अनुकूल होगा।
सिंह: शनि गोचर के कारण सिंह राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी, रूके कार्य इस दौरान पूर्ण हो सकेंगे, एक बार फिर समय अनुकूल होगा।
कन्या: सहयोग के लिए मित्र वर्ग और परिजन आगे आएंगे, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। तुला: शनि की अनुकूलता के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता होगी, बड़े पद का लाभ मिलेगा। वृश्चिक: सहयोगी क्षेत्र से लाभ और कार्य के रास्ते खुलेंगे आर्थिक समस्या का निराकरण होगा।
धनु: संपत्ति में वृद्धि नए वाहन की प्राप्ति, आर्थिक पक्ष की मजबूती और सम्मान में बढ़ोतरी होगी पद प्राप्त हो सकेगा। ये भी पढ़ेंः Yearly Tarot Reading Sagittarius: नए साल एनर्जी से लबरेज रहेंगे धनु राशि वाले, वार्षिक टैरो राशिफल में जानें कैसी रहेगी आमदनी
मकर: मीन राशि में शनि के भ्रमण से मकर राशि वालों को सबसे अधिक फायदा होने वाला है। शनि की साढ़ेसाती समाप्त होगी। राहत का अनुभव होगा कार्य अपनी गति से आगे बढ़ेंगे। मान्यता है कि इस समय कुछ न कुछ लाभ जरूर होता है।
कुंभ: शनि की साढेसाती का अंतिम ढैय्या लाभकारी रहेगा, योजनाओं को मजबूत बनाएं। मीन: शनि की साढ़ेसाती का दूसरा ढैय्या लगेगा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता, परिवार में मांगलिक कार्य होगा। Astrology: ज्योतिष संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कब बदल रहा हिंदू कैलेंडर
पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है। यह अंग्रेजी कैलेंडर 2025 के मार्च महीने के आखिर में शुरू होगा । 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष शुरू होगा, जबकि प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च दोपहर बाद से ही शुरू हो जाएगी#Rashifal-2025 में अब तक
Aaj Ka Rashifal 9 January: वृषभ, धनु समेत 3 राशि को आर्थिक लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य
Tarot Horoscope 9 January 2025: इन 5 राशियों को तगड़ा लाभ, तरक्की के मिलेंगे नए अवसर
6 Mulank 2025: 6 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025, यहां जानिए
Aaj Ka Rashifal 8 January: वृषभ राशि को पुराने निवेश से लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भाग्य
Tarot Horoscope 8 January 2025: इन 8 राशियों का चमकेगा सितारा, मिलेगी तरक्की बढ़ेगी आमदनी
Aaj Ka Rashifal 7 January: वृषभ, कन्या समेत 4 राशि को आर्थिक लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य
Tarot Horoscope 7 January 2025: इन 5 राशियों को धन लाभ के साथ-साथ कारोबार में भी होगी वृद्धि, जानिए आज का टैरो राशिफल
Weekly Love Tarot Horoscope: मकर और मीन राशि पर इस सप्ताह बरसेगा प्यार, प्रेमी के साथ नए काम करने के आसार
Shani Rashi Parivartan 2025: ढाई साल बाद होगा शनि का राशि परिवर्तन, मिथुन, कर्क समेत 8 राशियों को मिलेगा धन वैभव, पद प्रतिष्ठा
Weekly Love Rashifal: इन दो राशियों का प्यार बनेगा बेदर्दी, मोहब्बत में हो सकती है बेवफाई
Hindi News / Astrology and Spirituality / Shani Rashi Parivartan 2025: ढाई साल बाद होगा शनि का राशि परिवर्तन, मिथुन, कर्क समेत 8 राशियों को मिलेगा धन वैभव, पद प्रतिष्ठा