scriptShani Nakshatra Gochar: 18 अगस्त तक शनि इस नक्षत्र में करेंगे गोचर, मेष से मीन तक पर जानें क्या होगा असर | Shani Nakshatra Gochar Shani Nakshatra parivartan purva bhadrapad second phase Saturn transit constellation for 3 months know what will be effect Aries to Pisces | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Shani Nakshatra Gochar: 18 अगस्त तक शनि इस नक्षत्र में करेंगे गोचर, मेष से मीन तक पर जानें क्या होगा असर

Shani Nakshatra Gochar: कर्मफलदाता शनि 12 मई को सुबह से गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद के दूसरे चरण में भ्रमण करे हैं। शनि तकरीबन 3 महीने यहां भ्रमण करेंगे। इस शनि गोचर का सभी राशियों पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ेगा। आइये जानते हैं मेष से मीन पर शनि नक्षत्र परिवर्तन पूर्वा भाद्रपद द्वितीय चरण का क्या असर पड़ेगा।

भोपालJun 15, 2024 / 02:41 pm

Pravin Pandey

Shani Nakshatra parivartan purva bhadrapad second phase

शनि नक्षत्र परिवर्तन गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में

Shani In Purva Bhadrapada Nakshatra: ज्योतिष में कर्मफल दाता शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। ये ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं और 17 माह में नक्षत्र बदलते हैं, जबकि हर नक्षत्र के 4 पद या चरण होते हैं। शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में 12 मई को सुबह 8.07 बजे से गोचर कर रहे हैं और यहां 18 अगस्त तक रहेंगे। शनि पूर्वा भाद्रपद के चौथे पद को 3 अक्टूबर 2024 को पार करेंगे। आइये जानते हैं इसका किन राशियों पर क्या असर पड़ेगा…

मेष राशि

ज्योतिषियों के अनुसार शनि के पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर का मेष राशि के लोगों पर कुछ सकारात्मक असर पड़ेगा और कुछ नकारात्मक असर पड़ेगा। शनि के पूर्वा भाद्रपद द्वितीय पद गोचर से करियर में प्रगति होगी, धन लाभ होगा तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, विशेषकर मानसिक तनाव परेशान कर सकता है।

वृषभ राशि

शनि के पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर से वृषभ राशि के लोगों को एक ओर नए अवसर मिलेंगे और धन लाभ का योग बनेगा। वहीं परिवार को लेकर सतर्क रहना होगा। पारिवारिक कलह आपको परेशान कर सकता है। इस समय अनावश्यक खर्च आपका बजट बिगाड़ सकते हैं।

मिथुन राशि

शनि के पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर से मिथुन राशि वाले व्यवसायियों को लाभ होगा। व्यापार में तरक्की होगी, सुखद यात्रा योग बनेगा। मगर शत्रुओं के कारण परेशानी होगी, मानसिक शांति के लिए बहुत परेशान रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Trigrahi Yog: मिथुन राशि में तीन बड़े ग्रह बना रहे त्रिग्रही योग, जानिए किन राशियों को होगा धन लाभ

कर्क राशि

शनि के पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर के कारण कर्क राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। इस समय आप लोगों को धन लाभ भी होगा पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, परिवारिक चिंता से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

सिंह राशि

शनि के पूर्वा भाद्रपद के द्वितीय पद में गोचर के कारण सिंह राशि वालों को पुराने निवेशों से लाभ होगा। शनि नक्षत्र परिवर्तन आपको मान सम्मान दिलाएगा। लेकिन व्यर्थ खर्च आपका बजट बिगाड़ सकता है, शत्रु भी इन 3 महीनों में खूब सक्रिय रहेंगे।

कन्या राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला समय लाया है। एक तरफ इस राशि के लोगों को नए अवसर मिलेंगे, धन लाभ कराएंगे। वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, विशेष रूप से मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा।
ये भी पढ़ेंः Makar July Rashifal: मकर राशि वालों को मिलेंगे जॉब के नए मौके, पढ़ें-जुलाई मकर राशिफल

तुला राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए व्यवसाय में वृद्धि कराएगा। इसके अलावा इस समय तुला राशि वालों के लिए यात्रा योग भी बनेगा। लेकिन इस समय परिवारिक कलह, मानसिक अशांति आपको परेशान करेगी।

वृश्चिक राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा। इस समय वेतन वृद्धि होगी और धन लाभ भी होंगे। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी। इस समय आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे।

धनु राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि वालों को अगले तीन महीने पुराने निवेशों से लाभ दिलाएगा। इस समय आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। लेकिन इस समय अनावश्यक खर्च भी होगा। इस समय आप चिंता से ग्रस्त रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Shani Nakshatra Parivartan: 30 साल बाद शनि इस नक्षत्र में फिर बदलेंगे चाल, इन 3 राशियों को मिलेगा राजसी सुख

मकर राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन मकर राशि वालों को नए अवसर और धन लाभ दिलाएगा। लेकिन आने वाले तीन महीने में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना कराएगा। इस समय परिवारिक वजहों से आप परेशान रहेंगे।

कुंभ राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वालों को व्यवसाय में वृद्धि कराएगा। इस समय कुंभ राशि वालों के लिए यात्रा योग भी बन रहा है। हालांकि आने वाले 3 महीनों में परिवारिक कलह और मानसिक अशांति आपको परेशान करेगी।
ये भी पढ़ेंः Shani Ki Mahadasha: ये 10 संकेत बताते हैं शुरू हो गई शनि की महादशा, जानें लक्षण और उपाय

मीन राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए नौकरी में प्रमोशन, धन लाभ के योग बना रहा है। लेकिन इस अवधि में मीन राशि वालों को स्वास्थ्य समस्याएं सताएंगी। इस समय आपको शत्रुओं से परेशानी भी होगी।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Shani Nakshatra Gochar: 18 अगस्त तक शनि इस नक्षत्र में करेंगे गोचर, मेष से मीन तक पर जानें क्या होगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो