धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू, सोना-चांदी, इलेक्ट्रांनिक्स और वाहनों की जमकर हुई बिक्री
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई। मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाजार में भीड़ देखी गई। सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वाहनों के शो रूम में अच्छी भीड़ रही।
Deepawali पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई। मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाजार में भीड़ देखी गई। सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वाहनों के शो रूम में अच्छी भीड़ रही। शुभ योग के कारण जमकर खरीदारी के साथ बाजार बूम-बूम रहा।
सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की रही भीड़
धनतेरस पर लोगों ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर भगवान कुबेर का स्वागत किया। इस दिन खास यम व कुबेर की पूजा की गई। घर आंगन में 13 दीये जलाए गए। लोगों ने अपने घरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया।
शुभ मुहूर्त पर धनलक्ष्मी से बाजार खिलखिलाया नजर आया। ऑटोमोबाइल, मोवाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, सराफा, फर्नीचर, कपड़ा सहित सजावटी सामग्री की दुकानों में भीड़ रही। शाम को चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि, यम व कुबेर का पूजन किया। इस दौरान सुख-समृद्धि व निरोग रहने की कामना की गई।
बाजारों में पुलिस तैनात, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
पुलिस प्रशासन भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटा रहा। बाजारों में गाडियां न फंसे, इसलिए बाजार से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया। मालवाहकों व भारी वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सदर बाजार मार्ग, बुधवारी बाजार, घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक के अंदर बाजार में तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोका गया। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
आकर्षक झालरों से सजा बाजार, घरों को किया रौशन
दिवाली को देखते हुए शहर के बाजार में रंग-बिरंगी झालरों की खूब बिक्री हो रही है। साथ ही लोग मिट्टी के दीये भी खरीद रहे हैं। लोग अपने घरों को आकर्षक झालरों से सजाया है। शाम को पूरा शहर व गांव दीयों से जगमगाने लगा।
Hindi News / Balod / धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू, सोना-चांदी, इलेक्ट्रांनिक्स और वाहनों की जमकर हुई बिक्री