सूनसान जगह में मिली जली हुई बाइक
राछा-तेंदुआ के बीच सूनसान जगह पर एक जली हुई बाइक मिली है। बाइक किसकी है, यह ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है
Found burnt bike in an isolated place
जांजगीर-चांपा. राछा-तेंदुआ के बीच सूनसान जगह पर एक जली हुई बाइक मिली है। बाइक किसकी है, यह ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। गांव के कोटवार ने मंगलवार को मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवागढ़ पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि राछा-तेंदुआ रोड के बीच सौ फीसदी जली हुई बाइक मिली है। बाइक किसकी है और क्यों जलाई है। यह अज्ञात है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जली हुई बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Hindi News / Janjgir Champa / सूनसान जगह में मिली जली हुई बाइक