scriptराहु बिगड़ा हुआ है तो इस नवरात्रि कर लें ये काम, हर टेंशन हो जाएगी दूर | Rahu Shanti Ke Upay Shardiya Navratri Durga Mantra nariyal ka upay rahu mantra kharab Rahu if spoil life do this work in Navratri tension go away | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

राहु बिगड़ा हुआ है तो इस नवरात्रि कर लें ये काम, हर टेंशन हो जाएगी दूर

Rahu Shanti Ke Upay: नवग्रहों का जीवन पर बड़ा असर पड़ता है, इनका शुभ प्रभाव आपकी जिंदगी को खूबसूरत तो अशुभ प्रभाव जहन्नुम बना सकता है। इसमें भी शनि, राहु सबसे शक्तिशाली और व्यक्ति को राजा से रंक बनाने वाले हैं। लेकिन आपका राहु बिगड़ा हुआ है तो इस नवरात्रि ये काम कर लें, हर टेंशन हो जाएगी दूर …

जयपुरOct 05, 2024 / 07:22 am

Pravin Pandey

Rahu Shanti Ke Upay

Rahu Shanti Ke Upay Shardiya Navratri: नवरात्रि में राहु शांति के उपाय

Rahu Shanti Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह पर मां दुर्गा का शासन है और इस क्रूर-उत्पाती ग्रह को नियंत्रित करने वाली एक मात्र शक्ति दुर्गा ही हैं। इसलिए बिगड़े हुए राहु के अशुभ प्रभाव को रोकने के लिए मां दुर्गा की पूजा अर्चना जरूरी है।

संबंधित खबरें

इन्हीं आदि शक्ति की पूजा का उत्सव नवरात्रि है, इसलिए इस समय मां दुर्गा के आशीर्वाद से राहु के दुष्प्रभावों को शुभ फलों में परिवर्तित करने के लिए कुछ काम आवश्यक है। आइये जानते हैं राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शारदीय नवरात्रि में क्या काम करें…
  1. नवरात्रि में मां दुर्गा के सिंहवासिनी स्वरूप की पूजा करें। इसके लिए मां दुर्गा के सामने गोद में पानी वाला नारियल लेकर बैठें और ॐ दुं दुर्गाय नमःमंत्र का जाप करें।
  2. फिर राहु के मन्त्र “ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः” का जाप करें।
  3. नारियल को ले जाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ये काम नवरात्रि के किसी भी दिन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण

जीवन में शांति के लिए आजमा सकते हैं ये भी उपाय

ग्रहों की पूजा उनके शुभ प्रभाव को बढ़ाने का ही काम करती है। यदि राहु जैसे ग्रह आपको परेशान कर रहे हैं तो शारदीय नवरात्रि के अलावा भी मां दुर्गा की पूजा में मन लगाना चाहिए। इसके लिए आप चंडी पाठ आदि कर सकते हैं। जिस व्यक्ति से मां दुर्गा प्रसन्न रहती हैं, कोई भी ग्रह उनको परेशान नहीं कर सकता है।

इसलिए व्यक्ति को दुर्गाजी की पूजा श्रद्धा से करना चाहिए। अधिक समय नहीं है तो एक निश्चित संख्या में नियम से मां दुर्गा के मंत्र या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः अथवा ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नमः का जाप करना चाहिए। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जिस पर मां दुर्गा प्रसन्न रहें, कोई भी ग्रह कुछ नहीं बिगाड़ सकता, चाहे वह राहु ही क्यों न हो।
ये भी पढ़ेंः इस उम्र के बाद राहु देता है अच्छे रिजल्ट, क्या जानते हैं राहु के बारे में यह तथ्य

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / राहु बिगड़ा हुआ है तो इस नवरात्रि कर लें ये काम, हर टेंशन हो जाएगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो