इस राशि के लोगों के लिए शुभ है सोने की रिंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। सोना या सोने की रिंग पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और व्यक्ति का भाग्य साथ देने लगता है, घर में सुख-समृद्धि आती है। इससे सोना पहनने वाले व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा रहती है। विशेष रूप से मेष, कर्क, सिंह, धनु, मीन राशि के लोगों के लिए सोना खरीदना भाग्यशाली होता है।इन राशियों के लिए शुभ नहीं है सोना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति की धातु वृषभ, मिथुन, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए सोना शुभ नहीं होता, इसलिए इस राशि के लोगों को सोने की रिंग पहनने से बचना चाहिए। किसी व्यक्ति को अगर पेट से संबंधित कोई परेशानी हो या थायरॉयड या कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो तो उस व्यक्ति को भी सोने की रिंग नहीं पहनना चाहिए। आप मोटे हैं तो भी सोने की रिंग नहीं पहननी चाहिए। क्योंकि मोटापे के शिकार व्यक्ति सोना पहनते हैं तो मोटापा बढ़ सकता है।सोने की रिंग पहनने का फायदा
ज्योतिषियों के अनुसार एकाग्रता में वृद्धि लाने के लिए सोने की अंगूठी को तर्जनी अंगुली में पहननी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहे तो आपको गले में सोने की चेन धारण करनी चाहिए, संतान प्राप्ति के लिए अनामिका अंगुली में सोना धारण करना फायदेमंद होता है।ऐसा माना जाता है कि मध्यमा अंगुली में सोने की रिंग पहनने से धन प्राप्ति होती है, तर्जनी में पहनने से फोकस बढ़ता है और छोटी अंगुली में सोने की रिंग पहनने से सांस लेने में सुविधा होती है और सोने की बालियां आपके दिमाग को साफ करती हैं और मानसिक शांति मिलती है।