scriptश्रीलंकाई सरकार ने चेहरे को छिपाने वाली हर चीज पर लगाया बैन, सभी को देनी होगी पहचान | The Sri Lankan government has banned all the things that hide the face | Patrika News
एशिया

श्रीलंकाई सरकार ने चेहरे को छिपाने वाली हर चीज पर लगाया बैन, सभी को देनी होगी पहचान

बुर्के जैसी चीजों के इस्तेमाल पर रोक
चेहरे को छिपाना गलत होगा
श्रीलंकाई एजेंसी लगातार रेड मार रही

Apr 29, 2019 / 11:48 am

Mohit Saxena

candle

श्रीलंकाई सरकार ने चेहरे को छिपाने वाली हर चीज पर लगाया बैन, सभी को देनी होगी पहचान

कोलंबो। श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद यहां पर लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इतने बड़ा हमला होने बाद श्रीलंका की सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है। वह जगह-जगह छापेमारी करके बड़ी कार्रवाई करने में लगी है। इस बीच श्रीलंकाई सरकार ने निर्देश दिए है कि चेहरे को छिपाने वाले किसी भी चीज पर रोक लगाई जाती है। सरकार का कहना है कि बुर्के जैसी चीजों का इस्तेमाल अपनी पहचान छिपाने के लिए किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाती है। हर किसी को अपनी पहचान के बतानी होगी। वह अपने चेहरे को किसी चीज से छिपा नहीं सकता है।
BRI के बहाने भारत को घेरने की कोशिश, पाकिस्तान के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीन

श्रीलंकाई सुरक्षा एजेंसी लगातार रेड मार रही

गौरतलब है कि श्रीलंका में हाल ही में हुए बम धमाकों में करीब 250 से अधिक लोगों की मौत गई थी। करीब 500 से अधिक लोग घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पाया कि चर्च में बुर्का पहनकर आए कुछ लोगों ने ही इस हमले को अंजाम दिया है। ऐसे में सरकार अब ऐतिहातन इस तरह का कदम उठा रही है ताकि आतंकी इसकी आड़ में बच न सकें। धमाकों के बाद श्रीलंकाई सुरक्षा एजेंसी लगातार रेड मार रही है। हाल में उसने एक फैक्टरी में छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

Hindi News / world / Asia / श्रीलंकाई सरकार ने चेहरे को छिपाने वाली हर चीज पर लगाया बैन, सभी को देनी होगी पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो