scriptअफगानिस्तानः संघर्षविराम के दौरान पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत | taliban attack on police after ceasefire, 13 killed | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तानः संघर्षविराम के दौरान पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के हमले में 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हैं।

Jun 10, 2018 / 07:13 pm

mangal yadav

Kandahar attack

अफगानिस्तानः संघर्षविराम के बाद पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत

काबुलः अफगानिस्तान में संघर्षविराम की घोषणा के बाद भी तालिबान आतंकवादियों के हमले लगातार जारी है। तालिबान आतंकवादियों ने रविवार को कंधार प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों ने अरघनदाब जिले के नेहगन इलाके में सुरक्षा चौकी पर हमला किया।” इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। फिलहाल पुलिस आतंकियों की तलाश में जुट गई है।
शनिवार को हुई संघर्षविराम की घोषणा
इससे पहले शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के लिए तीन दिन तक संघर्षविराम की घोषणा की थी। लेकिन संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद तालिबानी विद्रोहियों ने सरकार समर्थित 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “तालिबान विद्रोहियों ने अल-सुबह कला-ए-जल जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमले किए थे। इस हमले में छह अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे।”

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान मेें हुए हवाई हमले, 11 आईएस और 6 तालिबान आतंकी ढेर

तालिबान ने किया था ये दावा
तालिबान आतंकियों ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितर दौरान शनिवार को अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया था। तालिबान की तरफ से कहा गया था कि इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। दरअसल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईद को देखते हुए संघर्षविराम का ऐलान किया था। अशरफ गनी के आदेश के बाद तालिबान आतंकियों ने भी संघर्षविराम की घोषणा कर दी थी, लेकिन संघर्षविराम के बाद भी तालिबान के हमले लगातार जारी हैं। इस हमले के बाद अफगानिस्तान में संघर्षविराम का कोई मतलब नहीं रहा गया है। क्योंकि कल और आज हुए दो हमले में अब तक ३३ सुरक्षा कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से सरकार ने भी तालिबानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है।

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तानः संघर्षविराम के दौरान पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो