scriptताइवान के पीएम लिन चुआन ने दिया इस्तीफा | Taiwan Prime Minister Lin Chuan resigns | Patrika News
एशिया

ताइवान के पीएम लिन चुआन ने दिया इस्तीफा

ताइवान के प्रधानमंत्री लिन चुआन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

Sep 05, 2017 / 12:14 am

Chandra Prakash

Taiwan Premier
नई दिल्ली। ताइवान के प्रधानमंत्री लिन चुआन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चुआन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति साई इंग-वेन को रविवार को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

विवादस्पद कानून लाने पर बवाल
मई 2016 में कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री लिन ने पेंशन सुधार, राजनीतिक दलों की संपत्तियों पर नियंत्रण और श्रम सुधार से संबंधित विवादास्पद कानून लागू किए थे।

लिन बोले- अपना लक्ष्य हासिल कर चुका
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने काफी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और वह अब राष्ट्रपति को मौका देना चाहते हैं कि वह अपने किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करें। लिन ने आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान सई से रविवार के अपने इस्तीफे के बारे में बताया था।
William Lai
शुक्रवार को लई चिंग बन सकते हैं नए पीएम 
ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, सरकार के एक सदस्य ने कहा है कि ताइवान के मेयर लई चिंग-ते को शुक्रवार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

लोकप्रियता में राष्ट्रपति को भी पछाड़ा
कई सर्वेक्षणों के अनुसार, लई ने राष्ट्रपति से भी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है। उन्होंने अपने भावी कदम के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने लिन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दूसरे सर्वे में दिखी लोगों की नाराजगी
वहीं दूसरी ओर एक सर्वेक्षण में दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री लिन चुआन में लोगों का विश्वास कम हुआ है। सर्वे के मुताबिक चुआन को सिर्फ 28.7 प्रतिशत लोग ही संतुष्ट हैं। सर्वे में बताया गया है कि चुआन कैबिनेट के मंत्रियों के काम से भी जनता खुश नहीं है। 10 में से सिर्फ 6 लोगों ने चुआन कैबिनेट से असंतुष्टि जताई है।

Hindi News / World / Asia / ताइवान के पीएम लिन चुआन ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो