2- कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए इनकी तादाद 200 से ज्यादा बताई है।
3- अभी तक किसी आतंकी संगठन या समूह ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके पीछे किसका हाथ है पता नहीं चल सका है।
4- जहां कोलंबो में करीब 50 लोग मारे गए हैं। बट्टिकोला में मरने वालों की तादाद 25 और नेगंबो में 50 होने की उम्मीद है।
5- यह सिलसिलेवार बम धमाके कोलंबो के 3 पांच सितारा होटलों- शांगरी ला स्टार, सिनेमन ग्रैंड और किंग्सबरी जबकि कोटाहेना के सेंट एंथनी, बट्टिकोला के जियॉन और काटना के सेंट सेबेस्टियन नामक तीन चर्चों में हुए।
7- पहला धमाका रविवार सुबह करीब 8.45 बजे हुआ और इसके बाद सिलसिलेवार धमाके चालू हो गए। अगले आधे घंटे के भीतर बाकी धमाके हुए।
8- आठवां धमाका उस वक्त हुआ जब पुलिस अधिकारी कोलंबो में एक घर की तलाशी ले रहे थे। इस हमले में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह आत्मघाती हमला था।
9- जाहिरी तौर पर यह धमाके साजिश के तहत ईस्टर संडे के दिन सुबह ही किए गए। साजिशकर्ताओं को पहले से ही पता था इस मौके पर चर्चों में श्रद्धालुओं की अच्छी तादाद मौजूद होगी।
10- पुलिस ने सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। सरकार ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया है।