अमरीका ने श्रीलंकाई सरकार को दी चेतावनी, आने वाले हफ्ते में और हो सकते हैं हमले
मारा गया धमाकों का मास्टर माइंडश्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बताया कि जहरान हाशिम ने ही इस हमले की साजिश रची। वह खुद भी कुछ हमलावरों के साथ मिलकर होटल शांगरी-ला पर किए गए हमले में शामिल था। राष्ट्रपति सिरीसेना ने बम धमाकों से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि श्रीलंकाई ख़ुफिया एजेंसियों ने इस बात की जानकारी दी है कि श्रीलंका में इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले लगभग 130 संदिग्ध हिरासत में ले लिए गए हैं। इनमें से अधिकांश वो हैं जिन्होंने पहले ही सरेंडर क्र दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कई संदिग्ध फरार घोषित किए गए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदर और रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नेंडो ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
श्रीलंका ने उठाया बड़ा कदम, 39 देशों के नागरिकों के Visa on Arrival पर लगाई रोक
आखिर कौन है जहरान हाशिमजह्राण हाशिम के बारे में अब तक कोई खास जानकरी सामने नहीं आई है। कुछ समय पहले तक जहरान हाशिम का नाम कोई पूरे श्रीलंका में भी नहीं जानता था। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि उसका नाम पहली बार तब सुर्ख़ियों में आया जब उसने बौद्ध मूर्तियों को तोड़ा। मूर्तियों को तोड़ने की घटना को का वीडियो उसने यूट्यूब पर अपलोड भी किया था। ईस्टर रविवार को हुए हमलों के बाद इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक वीडियो में हाशिम सात अन्य आतंकियों के साथ के साथ नज़र आया। इस वीडियो में शामिल सभी सदस्यों ने आईएस के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी। इस वीडियो में अकेले हाशिम ही ऐसा था जिसका चेहरा दिख रहा था, बाकी आतंकियों ने अपने मुंह पर नकाब डाल रखा था।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..