Sri Lanka Blasts: मुस्लिमों में दहशत, कहा- टोपी में देखकर हर कोई समझ रहा दुश्मन, घर से निकलने में लगता है डर
350 से अधिक लोगों की हुई मौत
बता दें कि श्रीलंका में तीन चर्च और पांच होटलों में एक के बाद एक आठ सीरियल ब्लास्ट में 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हैं। सीएए ने बताया है कि सरकार ने देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए ड्रोन व मानव रहित विमानों के उडान पर रोक लगाई है। प्रशासन और जांच एजेंसियों ने अभी तक 75 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच प्रक्रिया जारी है। अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक स्थानीय मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात ( NTJ ) के सदस्यों ने ही इन धमकों को अंजाम दिया है। बहरहाल मंगलावर को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अभी तक इसको लेकर सरकार व जांच एजेंसियों की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। सरकार की ओर से NTJ को ही जिम्मेदारी माना जा रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.