भीषण आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर जाने की वजह से दर्जनों लोगों की तबीयत खराब हो गई। 80 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्तीय कराया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर सबसे पहले आग लगी।
ऑस्ट्रेलिया आग: आग बुझाने के दौरान हुई फायर फाइटर पिता की मौत, 20 महीने की बेटी ने ऐसे कहा अलविदा
कुछ ही देर बाद इमारत की कई मंजिलों में यह आग फैल गई। दक्षिण कोरिया के गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि मामूली रूप से झुलसे कम से कम 88 लोगों को उपचार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इमारत के कुल 136 घरों से लोगों को रेस्क्यू किया गया। करीब 13 घंटे से अधिक की कड़ी मशकत के बाद दमकलकर्मियों ने इस भीषण आग पर काबू पाया। रिपोर्ट के अनुसार, तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आग लगने के कारण की जांच जारी
रिपोर्ट के अनुसार, समवन आर्ट नोव्यू कमर्शियल और रिहायशी इमारत की 8वीं और 12वीं मंजिलों के बीच में पहल आग लगी, जिसमें लगभग 120 घर और दुकानें हैं। एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि अचानक आग लग गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए.. लिविंग रूम और बेडरूम के अदंर आग फैल गई।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाहरी सामग्री की वजह से संभवतः आग लगी और तुरंत पूरी इमारत में फैल गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही आग लगने के कारणों का पता चला है। फिलहाल, जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द ही पूरी जांच कर ली जाएगी।