scriptपुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी श्रीलंका में गिरफ्तार | Pulitzer winner Indian photographer Danish Siddiqui arrested in Sri Lanka | Patrika News
एशिया

पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी श्रीलंका में गिरफ्तार

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं दानिश सिद्दीकी।
रोहिंग्या समुदाय के विस्थापन को लेकर फोटो सीरीज बनाने के लिए मिला था सम्मान।
ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट को कवर करने के लिए श्रीलंका में मौजूद थे दानिश सिद्दीकी।

May 03, 2019 / 07:02 pm

Anil Kumar

दानिश सिद्दीकी

पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी श्रीलंका में गिरफ्तार

कोलंबो। श्रीलंका पुलिस ने समाचार एजेंसी रायटर्स के लिए काम करने वाले एक फोटो पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पत्रकार को एक स्कूल में जबरन घुसने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फोटो पत्रकार भारत का रहने वाले है और ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट को कवर करने के लिए वे श्रीलंका में मौजूद थे। श्रीलंका पुलिस की मानें तो फोटो पत्रकार रॉयटर्स के लिए काम करता है लेकिन अभी तक रायटर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
कट्टरपंथ पर श्रीलंका सख्त, मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक का चैनल ‘Peace TV’ बैन

15 तक भेजा गया जेल

कोलंबो गजट ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पुलित्जर पुरस्कार ( Pulitzer Prize ) विजेता दानिश सिद्दीकी को नेगोम्बो में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। वह कटुवापिटिया सिथत संत सेबेस्टियन चर्च में हुए विस्फोट में मारे गए एक छात्र के बारे में जानकारी लेने के लिए कटाना स्थित एक स्कूल में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां मौजूदा पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया। सिद्दीकी विस्फोट के बाद की स्थिति को कवर करने के लिए अस्थायी रूप से श्रीलंका गए थे। बता दें कि दानिश सिद्दिकी को रोहिंग्या समुदाय और उसके विस्थापन को लेकर मार्मिक फोटो सीरिज को लेकर 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आठ सीरियल ब्लास्ट में 250 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी श्रीलंका में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो