थाईलैंड: पूर्व प्रधानमंत्री को अवैध लॉटरी शुरु करने के लिए जेल, देश पहुंचाया था करोड़ों का नुकसान
पीएम मोदी ने मालदीव संसद को किया संबोधित
मालदीव की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी बार मालदीव आने का मौका मिला । संसद में न्योते के लिए आपको शुक्रिया। मालदीव की सफलता पर भारत को सबसे ज्यादा गर्व। मालदीव ने एकजुट होकर मिसाल कायम की। पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव दुनिया का नगीना है। मालदीव की संसद मजलिस में उन्होंने कहा मालदीव मतलब हजारों द्वीपों की एक माला। मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास मेरा मंत्र है। पड़ोसी पहले हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मालदीव में लोकतंत्र के लिए भारत मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। हजारों सालों से भारत-मालदीव के व्यापारिक संबंध है। उन्होंने कहा कि समंदर की लहरेें दोनों देशों की मित्रता के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर कदम पर साफ है कि भारत-मालदीव एक ही गुलशन के फूल है। मालदीव और भारत में फेरी सर्विस पर समझौता हुआ।
आतंकवाद से निपटना जरूरी- पीएम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया। आतंकवाद मानवता के लिए दुश्मन है। पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज भी लोग गुड और बैड टेररिस्ट में लगे हुए हैं। सवाल खड़े किए कि आखिर आतंकवाद धन, हथियार और कहां से लेकर आ रहे हैं। हमारे समय के लिए यह बड़ी चुनौती है। आतंकवाद से निपटने में देरी हुई तो हमारी पीढ़ी माफ नहीं करेगी। हम सभी मानवतावादी शक्तियों को मिलकर इससे निपटना होगा। पीएम ने आतंकवाद पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस बुलाने की बात कही।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को बैट गिफ्ट किया
पीएम मोदी को माले हवाई अड्डे पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शहीद ने उनकी अगुवानी की । पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला भेंट किया। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला विदेश दौरा है।
PM मोदी श्रीलंका भी जाएंगे
मालदीव के बाद पीएम मोदी श्रीलंका जाएंगे। पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी करीब 92 देशों की यात्रा कर चुके हैं। मोदी शुक्रवार शाम ही कोच्चि पहुँच गए थे, जहाँ से वह मालदीव के लिए रवाना हुए। यात्रा से पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून और 9 जून को मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। गोखले ने बताया था कि इस दौरे के तहत दोनों देश अलग-अलग सेक्टर्स में आपसी संबंध को और मजबूती देने के लिए काम करेंगे।
UAE में टैंकरों पर हुए हमले की रिपोर्ट UNSC में पेश, घटना में ‘किसी देश’ के शामिल होने के मिले संकेत
आपको बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के शपथग्रहण में शामिल हुए थे। हालांकि, 2011 के बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मालदीव यात्रा होगी। 2011 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने सार्क सम्मिट (SAARC Summit) में हिस्सा लेने और एक द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव गए थे।
हमें पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति सोलिह से मिलने की खुशी थी। मुझे नवंबर 2018 में राष्ट्रपति सोलिह के उद्घाटन में शामिल होने का अवसर मिला। मेरी मालदीव की यात्रा उस महत्व को दर्शाती है, जो हम दोनों समुद्री पड़ोसियों और लंबे समय से मित्र के रूप में रिश्ते से जुड़ा हुआ है। हम मालदीव को एक मूल्यवान साझेदार मानते हैं जिसके साथ हम इतिहास और संस्कृति के गहरे बंधन साझा करते हैं। मालदीव के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हाल के दिनों में बहुत मजबूत हुए हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा हमारी बहुपक्षीय साझेदारी को और गहरा करेगी।
श्रीलंका की मेरी यात्रा सरकार और श्रीलंका के लोगों के साथ हमारी एकजुटता व्यक्त करने के लिए है, जो 21 अप्रैल 2019 को पिछले ईस्टर पर भयानक आतंकवादी हमलों के मद्देनजर बेहद जरूरी है। हम बताना चाहते हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका के साथ खड़ा है। श्रीलंका के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी आई है। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान मुझे राष्ट्रपति सिरिसेना से मिलने की खुशी थी। मैं अपनी यात्रा के दौरान श्रीलंकाई नेतृत्व से मिलने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका की मेरी यात्रा, नेबरहुड-फर्स्ट पॉलिसी और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास की दृष्टि को देखते हुए है। मेरी यात्रा हमारे समुद्री पड़ोसियों के साथ हमारे करीबी और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी।”