अदालत के फैसले का सम्मान संयुक्त अरब अमीरात में संपत्ति रखने वाले राजनीतिक रसूख वाले 44 व्यक्तियों के खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान तीन जजों की पीठ ने कहा कि खानम अगर अदालत के फैसले का सम्मान नहीं करती है तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
3,70,000 डॉलर में संपत्ति खरीदी थी फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने अदालत से कहा कि खानम पर 2.94 करोड़ रुपये का जुर्माना और कर लगाया है। उनकी पहचान संपत्ति के बेनामीदार मालिक के रूप में हुई है। अपने वकील के साथ अदालत में पेश हुईं खानम ने अदालत को बताया कि उन्होंने 2008 में 3,70,000 डॉलर में संपत्ति खरीदी थी,जिसे उन्होंने 2017 में बेच दिया। इससे पहले की सुनवाई में फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने अदालत को खानम की संपत्ति और कर ब्योरा दिया था।
Read the Latest
World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले
World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.