scriptपाकिस्तान: राजनैतिक कार्यकर्ता व पख्तून नेता आलमगीर वजीर को ‘अज्ञात’ लोगों ने किया अगवा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत | Pakistan: Political activist and Pakhtun leader Alamgir Wazir kidnapped by 'unknown' people | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: राजनैतिक कार्यकर्ता व पख्तून नेता आलमगीर वजीर को ‘अज्ञात’ लोगों ने किया अगवा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत

आलमगीर के चचेरे भाई रियाज खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
रियाज खान ने कहा कि उनके भाई को विश्ववद्यालय परिसर से अगवा किया गया है

Dec 01, 2019 / 06:27 pm

Anil Kumar

alamgir.jpeg

लाहौर। पाकिस्तान में छिड़े सियासी संग्राम के बीच सत्ता विरोधी लोगों के गायब होने का सिलसिला जारी है और इसे लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। अब इसी कड़ी में एक और राजनैतिक कार्यकर्ता को ‘अज्ञात लोग’ उठा ले गए हैं।

राजनैतिक कार्यकर्ता आलमगीर वजीर को पंजाब विश्वविद्यालय परिसर से कुछ लोग उठा ले गए। वे पख्तूनों की संस्था पख्तून कौंसिल के पूर्व चेयरमैन हैं। पख्तून कौंसिल के सदस्यों का आरोप है कि आलमगीर शनिवार शाम से विश्वविद्यालय से लापता हैं। उन्होंने आलमगीर की सकुशल वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

आलमगीर के चचेरे भाई ने दर्ज कराई शिकायत

आलमगीर के चचेरे भाई रियाज खान ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि आलमगीर को कुछ अज्ञात लोगों ने विश्वविद्यालय से अगवा कर लिया है। वह अपनी डिग्री लेने के लिए परिसर पहुंचे थे। रियाज ने कहा कि आलमगीर बीते दो दिनों से उनके साथ हास्टल में रह रहे थे।

पाकिस्तान: PTI नेता ने कमजोर होते पाकिस्तानी रुपये लेकर दिया ऐसा बयान कि सुनकर अर्थशास्त्री भी हो गए हैरान

पुलिस अधीक्षक अजमल खान ने कहा कि उन्हें खान की तरफ से शिकायत मिली है और वे इसे देख रहे हैं। सांसद मोहसिन डावर ने भी आलमगीर की रिहाई की मांग की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आलमगीर, सांसद अली वजीर के रिश्तेदार हैं। उन्हें ‘नामालूम लोग’ पंजाब विश्वविद्यालय से उठा ले गए हैं। यह बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हम उनकी तुरंत रिहाई की मांग कर रहे हैं। जिन्होंने यह गैरकानूनी हरकत की है, उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए।

आलमगीर ने छात्र एकजुटता मार्च में लिया था हिस्सा

आलमगीर ने शुक्रवार को लाहौर में छात्र संगठनों के छात्र एकजुटता मार्च में हिस्सा लिया था। पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर वजीरिस्तान के युवा मारे न गए होते या अगवा नहीं किए गए होते तो आज इस मार्च में सैकड़ों और पश्तून छात्र हिस्सा ले रहे होते।

उन्होंने वजीरिस्तान में सेना की कथित ज्यादतियों की निंदा की थी और कहा था कि सेना खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को चुरा रही है।

पाकिस्तान: लाहौर के चौबुर्जी इलाके में रिक्शा में विस्फोट, 10 घायल

पख्तून कौंसिल के सदस्यों ने बताया कि आलमगीर को पंजाब विश्वविद्यालय के नए कैंपस में शाम पांच बजे के आसपास देखा गया जब कुछ अज्ञात लोग एक वाहन में आए और उन्हें अपने साथ ले गए। कौंसिल के सदस्यों ने कुलपति आवास पर धरना दिया और कहा कि आलमगीर की रिहाई होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: राजनैतिक कार्यकर्ता व पख्तून नेता आलमगीर वजीर को ‘अज्ञात’ लोगों ने किया अगवा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो