पाकिस्तान का भाजपा सरकार पर आरोप
पाकिस्तान ने कहा किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों का संकल्प दृढ़ है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश को आलोचनाओं की मदद से भटकाने का प्रयास कर रही है।
पाक विदेश मंत्रालय ने आरोपों को किया खारिज
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर शुरू करने का जिम्मेदार बताया था। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय सशस्त्र बल सिर्फ हफ्ते-दस दिन में ही पाकिस्तान को धूल चटा देंगे। इस बयान से पाकिस्तान की मिर्ची लगना लाजमी था। बौखलाए पाक विदेश कार्यालय ने इसके खिलाफ बयान जारी कर इस्लामाबाद पर लगे आरोपों को खारिज किया। पाक विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं, जो भारत की पाक के लिए लाइलाज सनक दर्शाता है।