scriptपाकिस्तान: हिंदू समुदाय ने फिर उठाई इस्लामाबाद में मंदिर स्थापना की मांग | Pakistan Hindu community demands Temple in Islamabad | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: हिंदू समुदाय ने फिर उठाई इस्लामाबाद में मंदिर स्थापना की मांग

प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मंदिर बनवाने में मदद करने का आग्रह
‘मदीना की रियासत’ में सभी को इंसाफ पाने का हक: हिंदू समुदाय

Jan 13, 2020 / 10:54 am

Shweta Singh

Imran Khan to help in temple

Imran Khan to help in temple

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद ( Islamabad ) में रहने वाले हिंदू समुदाय ( Hindu in Pakistan ) ने एक बार फिर यहां मंदिर बनाने की अपनी मांग को उठाया है। इस्लामाबाद हिंदू पंचायत के अध्यक्ष महेश कुमार ने मीडिया से बताया, ‘हम अपने धार्मिक अनुष्ठानों को करने के लिए संघीय राजधानी में एक मंदिर ( Hindu temple in Pak ) चाहते हैं।’

हिंदू समुदाय का यह संवैधानिक हक

हिंदू पंचायत के अध्यक्ष ने राजधानी के अधिकारियों से मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की। कुमार ने कहा कि हिंदू पंचायत ने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मंदिर बनवाने में मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि संघीय राजधानी में हिंदू समुदाय का यह संवैधानिक हक है कि उसका अपना मंदिर हो। उन्होंने कहा कि ‘मदीना की रियासत’ में सभी को इंसाफ पाने का हक है।

पाकिस्तान: उग्र भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर की पत्थरबाजी, नाम बदलने की दी धमकी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान कहते रहे हैं कि वह ‘पाकिस्तान को मदीना में स्थापित इस्लाम की पहली सरकार के समय की न्यायप्रिय व्यवस्था जैसी व्यवस्था देना चाहते हैं जिसकी बुनियाद पैगंबर मोहम्मद साहब ने रखी थी।’

इस्लामाबाद में लगभग तीन हजार हिंदू परिवार

इस्लामाबाद में लगभग तीन हजार हिंदू परिवार रहते हैं। 2016 में राजधानी विकास प्राधिकरण ने राजधानी के सेक्टर एच-9 में मंदिर के लिए भूमि आवंटित की थी। प्राधिकरण ने अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया था। मंदिर परिसर में हिंदू समुदाय के सामाजिक कार्यो के लिए एक प्रेक्षागृह और श्मशान स्थल भी बनाया जाना प्रस्तावित है।

पाकिस्तान की अब ऐतिहासिक ‘पंज तीरथ’ मंदिर के द्वार खोलने की तैयारी, हिंदू श्रद्धालुओं में उत्साह

लेकिन, शहर में हिंदू पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष ने कहा था कि उनके समुदाय के पास मंदिर निर्माण के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। कुमार ने कहा, ‘हमने इस्लामाबाद में हिंदू समुदाय के समक्ष मौजूद मुद्दों के समाधान के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।’ कुमार ने देश के हिंदू समुदाय को भारत से जोड़ने की ‘रटी रटाई बातों’ को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अपने देश के प्रति वफादार हैं और सच्चे देशभक्त हैं।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: हिंदू समुदाय ने फिर उठाई इस्लामाबाद में मंदिर स्थापना की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो