अब जम्मू-कश्मीर के लिए अलग वीजा की नीति को लेकर पाकिस्तान में फैली खबर को लेकर बवाल मचा है। इस बीच सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग वीजा नीति पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पाकिस्तान: मुशर्रफ के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, फांसी की सजा के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मीडिया में आई इस रिपोर्ट का खंडन किया है कि ‘भारतीय जम्मू-कश्मीर’ के लिए वीजा की नीति में किसी तरह का बदलाव किया गया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने एक बयान में कहा है, ‘मीडिया के एक हिस्से में आई इस आशय की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वीजा नीति में बदलाव किया गया है।’
जम्मू-कश्मीर के लोगों को पहले की तरह जारी किया जा रहा है वीजा: फारूकी
आयशा फारूकी ने कहा कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग जम्मू-कश्मीर के लोगों को पहले की ही तरह से वीजा जारी कर रहा है। पाकिस्तान सरकार की नीति और पाकिस्तान तथा भारत के बीच इस मामले में हुए द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक वीजा जारी किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को वीजा जारी करने में पाकिस्तानी उच्चायोग उनसे पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।
फारूकी ने अपने बयान में आगे यह भी कहा कि जो लोग वीजा से जुड़े दस्तावेज और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करते हैं, उन्हें जल्द से जल्द वीजा जारी किया जाता है। इस मामले में किसी तरह की देर नहीं की जा रही है।
पाकिस्तान को सैन्य प्रशिक्षण देगा अमरीका! ट्रंप सरकार ने IMET को दी मंजूरी
बयान में कहा गया है कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को इस बात का संज्ञान है कि पांच अगस्त (जिस दिन भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लिया था) के बाद ‘विशिष्ट मानवीय हालात’ पैदा हुए हैं और वीजा जारी करने में इसका ख्याल रखा जा रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.