एशिया

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप तय

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ,उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन मोहम्मद पर लंदन संपत्तियों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय हो गए हैं

Oct 19, 2017 / 05:36 pm

Chandra Prakash

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार को शरीफ,उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर पर लंदन संपत्तियों से संबंधित भ्रष्टाचार के संदर्भ में आरोप निर्धारित हो गए हैं। पाक की अदालत ने शरीफ परिवार के खिलाफ लंदन स्थित उनकी एवेनफील्ड संपत्ति, अजीजिया स्टील मिल्स और साथ ही साथ 16 अन्य विदेशी कंपनियों से संबंधित चार मामलों में आरोप लगाए गए हैं।

अभियोग पर रोक लगाने की याचिका खारिज
विदेश में संदिग्ध कंपनियों के नाम पर संपत्ति बनाने से संबंधित पनामा पेपर मामले के सामने आने के बाद सर्वोच्च न्यायलय के आदेश अध्यन में रखकर इनके खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने आरोप तय किए हैं। अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी बेटी और दामाद की कार्यवाही स्थगित करने और उन पर चल रहे मामले में अभियोग तय करने पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करने के बाद गुरुवार को यह कदम उठाया।

गिरफ्तार हुए थे शरीफ के दामाद
इससे पहले 9 अक्टूबर को लंदन में शरीफ परिवार की संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार ने शरीफ के दामाद को पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। बाद में मरियम नवाज के साथ नवाज के दामाद को जमानत दे दी गई। पिछली सुनवाइयों में मौजूद नहीं होने पर जवाबदेही अदालत ने दो अक्टूबर को शरीफ के बेटों और कैप्टन सफदर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे

पहले ही दे चुके हैं सजा: मरियम
अदालत में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरियम ने कहा कि उनके पिता नवाज शरीफ को पद के अयोग्य ठहराकर पहले ही सजा दी जा चुकी है, इसके बावजूद पूरे परिवार पर मामला चलाया जा रहा है। मरियम ने कहा कि यह सुनवाइयां आखिरी फैसला होने तक जारी रहेंगी। जब तक कि कुछ सामने नहीं आता, जिसमें नवाज शरीफ या उनके परिवार का कोई सदस्य पकड़ा जाए।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप तय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.