script‘कश्मीर आवर’ के लिए सड़कों पर उतरे पाकिस्तानी, इमरान ने भारत को अंजाम भुगतने की दी धमकी | Pakistan celebrate 'Kashmir Hour' on Friday, Imran Khan calls People | Patrika News
एशिया

‘कश्मीर आवर’ के लिए सड़कों पर उतरे पाकिस्तानी, इमरान ने भारत को अंजाम भुगतने की दी धमकी

‘कश्मीरी आवर’ के लिए इमरान खान ने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की थी
पाकिस्तान में दोपहर के 12 से 12:30 बजे के बीच देशभर में सायरन और राष्ट्रगान बजाया गया

Aug 31, 2019 / 07:55 am

Anil Kumar

pakistan

इस्लामाबाद। प्रधान मंत्री इमरान खान की अपील पर पाकिस्तानियों ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक कश्मीर में अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरे देश में ‘कश्मीर आवर’ मनाया।

इस दौरान पूरे देश में लोग सड़कों पर उतरे। शिक्षा संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, बैंकों, व्यापारियों, वकीलों और सैन्य अधिकारियों ने कार्यक्रमों में भाग लिया। दोपहर के समय सभी ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गए।

नागरिकों, वकीलों और अन्य आम नागरिकों ने देश भर में छोटी और बड़ी रैलियां आयोजित की। राजधानी इस्लामाबाद में मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बाहर आयोजित किया गया था, जहां एक बड़ी सभा को इमरान खान ने संबोधित किया।

भारत से व्यापार बंद कर दिवालिया होने की कगार पर पाकिस्तान, मीटिंग में चाय-बिस्किट के भी पड़े लाले

कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत में पाकिस्तान और आजाद जम्मू और कश्मीर के लिए राष्ट्रीय गान बजाए गए। लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा ‘आज पूरे पाकिस्तान में, जहां भी पाकिस्तानी हैं, चाहे वे हमारे छात्र हों या दुकानदार या मजदूर हों- आज हम सभी अपने कश्मीरियों के साथ खड़े हैं।’

मोदी सरकार पर इमरान ने बोला हमला
इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे कश्मीरी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा ने भारत पर कब्जा कर लिया है, जिस तरह से नाजी पार्टी ने जर्मनी पर कब्जा कर लिया था।

इमरान ने कहा कि उन्हें (मोदी सरकार) लगता है कि मुसलमानों को सबक सिखाया जाना चाहिए, वे समान नागरिक नहीं हैं। आज पूरी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में क्या हो रहा है।

प्रधान मंत्री इमरान ने कहा कि उन्होंने सभी विदेशी नेताओं को अवगत कराया है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फासीवादी सरकार के खिलाफ खड़ा नहीं होता है, तो इसका प्रभाव पूरी दुनिया में महसूस किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले कश्मीर को लेकर पूरी दुनिया में हाथ-पांव मार चुके इमरान खान को जब कई सफलता नहीं मिली तो अब कश्मीरियों के नाम पर लोगों को भड़काने के लिए सड़कों पर उतरने की अपील की थी।
इमरान ने कहा था कि शुक्रवार को पाकिस्तान में लोग दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच अपने-अपने घरों से निकलेंगें और ‘कश्मीरी आवर’ मनाएंगे। इस दौरान सड़कों पर राष्ट्रगान और सायरन भी बजेगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘कश्मीरी आवर’ में हिस्सा लें।
इस बाबत एक ट्वीट करते हुए इमरान खान ने कहा ‘मैं सभी पाकिस्तानियों से कल (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे से 12-30 बजे के बीच घरों से बाहर निकलने की अपील करता हूं, जिससे कश्मीरियों को यह संदेश दिया जा सके कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।’
https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1167006859737411584?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1167006864753733632?ref_src=twsrc%5Etfw

दिग्गज हस्तियों ने इमरान खान को दिया समर्थन

इमरान खान के इस अपील लेकर पाकिस्तान के दिग्गज हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुहिम में पाकिस्तान के फिल्मी व टीवी सितारों, कलाकारों, क्रिकेट सितारों व अन्य हस्तियां इस रैली में शामिल हुए।

गायिका राबी पीरजादा ने दोपहर 12 बजे लिबर्टी चौक पर कश्मीरियों से एकजुटता दिखाने के लिए पहुंचीं, जबकि क्रिकेटर शाहिद आफरीदी भी पाकिस्तानियों से पीएम इमरान खान के आह्वान को सुनने की अपील की करते हुए इसमें शामिल हुए।

AIDS के खतरों से जूझ रहा है पाकिस्तान, महामारी के स्तर तक पहुंचा मामला

गायक शहजाद रॉय कराची में एसएमबी फातिमा जिन्ना स्कूल की ढाई हजार छात्राओं के साथ ‘कश्मीर आवर’ में हिस्सा लिया। तो वहीं अभिनेता फखर आलम और फैसल कुरैशी भी लोगों के साथ इस मुहिम में हिस्सा लिया।

दोपहर 12 से 12:30 बजे करेंगे कार्यक्रम

बता दें कि यह कार्यक्रम पाकिस्तान की सड़कों पर दोपहर के 12 से 12:30 बजे के बीच आयोजित की गई। इससे पहले ‘कश्मीर आवर’ को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से बार-बार अपील की गई।

पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की थी कि शुक्रवार को दोपहर12 से 12:30 बजे देशभर में सायरन और राष्ट्रगान बजेंगे। इस दौरान पांच मिनट के लिए ट्रैफिक भी रोका जाएगा। जो भी जहां होंगे वहीं तीन मिनट के लिए खड़े हो जाएंगे और कश्मीरियों के लिए एकजुटता दिखाएंगे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / ‘कश्मीर आवर’ के लिए सड़कों पर उतरे पाकिस्तानी, इमरान ने भारत को अंजाम भुगतने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो