scriptभारत विरोधी पोस्ट में पाक सीनेटर ने शेयर की पॉर्नस्टार की तस्वीर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई खिल्ली | Pakistam Senator trolled for sharing pornstars pic in Anti India post | Patrika News
एशिया

भारत विरोधी पोस्ट में पाक सीनेटर ने शेयर की पॉर्नस्टार की तस्वीर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई खिल्ली

पाकिस्तान के सीनेटर अब्दुल रहमान मलिक ( Abdul rehman Malik ) का CAA विरोधी पोस्ट
आर्टिकल 370 को रद्द करने के बाद भी पाक के राजनयिक ने शेयर की थी ऐसी विवादित तस्वीर

Dec 31, 2019 / 08:50 am

Shweta Singh

Pak minister shares objectinable picture

Pak minister shares objectinable picture

इस्लामाबाद। भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने के चक्कर में पाकिस्तान के पूर्व इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) और सीनेटर अब्दुल रहमान मलिक ( Abdul rehman Malik ) सोमवार को एक पॉर्नस्टार की तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। मलिक को एक अक्षय नाम के ट्विटर हैंडल ने टैग करते हुए लिखा, ‘सर, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों की प्रभावशाली अभिनेत्रियों ने हिजाब पहनकर नागरिकता संशोधन विधेयक ( CAA Protest ) का विरोध करने वाले भारतीय मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्हें सलाम, मोदी जल्द ही देंगे इस्तीफा।’

ट्विटर यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

इसके जवाब में तस्वीरों को पोस्ट करते हुए संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी रहे रहमान मलिक ने लिखा, ‘मे गॉड ब्लेस हर (अल्लाह उस पर रहम करे)।’ दरअसल, ये तीन तस्वीरें अलग-अलग लड़कियों की थीं। इनमें से दो पॉर्नस्टार मिया खलीफा और नादिया अली हैं। उनके इस पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत अपनी पोस्ट को हटा दिया। लेकिन तब तक यूजर्स उनकी इस पोस्ट का स्क्रीन शॉर्ट ले चुके थे। इसके बाद उन्हें जमकर भारतीय यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कश्मीर से संबंधित कंटेंट दिखाने पर पाकिस्तान प्रसारण निगम की लाइव स्ट्रीमिंग पर फेसबुक ने लगाई रोक

एक यूजर्स ने अक्ष्य नाम के ट्विटर हैंडल पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘तुम बहुत कमीने हो। भाई खेल गए।’ दूसरे ने लिखा, ‘आ गया लपेटे में।’ अन्य ने लिखा, ‘एकजुटता दिखाने के लिए मैं भी इन लड़कियों के साथ खड़ा हूं।’

पहले भी की थी पुरुष पॉर्न स्टार की तस्वीर शेयर

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी नेता या पूर्व अधिकारी इस प्रकार से भारतीय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया हो। गौरतलब है कि भारतीय संसद द्वारा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया पर कश्मीर में पैलेट गन हमले का दावा करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। बासित ने भी गलती से पुरुष पॉर्न स्टार की तस्वीर को अनंतनाग में पैलेट गन के कारण आंखें खोनेवाला व्यक्ति करार दिया था। भारत में नियुक्त पूर्व पाक राजनयिक को इस गलती के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब्दुल बासित ने भी कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिए थे।

अब्दुल बासित ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, ‘अनंतनाग में पैलेट गन के कारण आंखें खोनेवाला यूसुफ, प्लीज अपनी आवाज उठाइए।’ हालांकि, मरीज बताया जा रहा यूसुफ हकीकत में पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स था। सिन्स को गले लगाकर रोने की ऐक्टिंग करनेवाली महिला भी एडल्ट फिल्मों की पॉनस्टार थी।

Hindi News / world / Asia / भारत विरोधी पोस्ट में पाक सीनेटर ने शेयर की पॉर्नस्टार की तस्वीर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई खिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो