बच्चों के ‘बम’ और ‘गन’ जैसे नाम रखने का आदेश
हाल ही में किम ने अपने देश के लोगों को अपने बच्चों के ‘बम’ (Bomb) और गन (Gun) यानि की बंदूक जैसे नाम रखने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में सैटेलाइट (Satellite) यानि की उपग्रह नाम भी शामिल है। तानाशाह किम के इस आदेश से हर कोई हैरान हैं। इस आदेश के तहत Pok Il जिसका मतलब बम भी होता है, Chung Sim जिसका मतलब वफादारी भी होता है और Ui Song जिसका मतलब सैटेलाइट भी होता है, नाम भी रखे जा सकते हैं।
चीन का विरोध प्रदर्शन पहुँचा अमरीका, 200 लोगों ने White House के पास लगाएं Free China के नारे
क्या है वजह इस आदेश की?नॉर्थ कोरिया में इस अजीब आदेश के पीछे की वजह भी अजीब है। दरअसल किम के अनुसार इस तरह के नाम देशभक्ति दर्शाते हैं। ऐसे में किम की इच्छा है कि नॉर्थ कोरिया में बच्चों के इसी तरह के नाम रखे जाए।
आदेश नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना
किम के अनुसार जो लोग इस आदेश को नहीं मानेंगे, उन्हें एंटी-सोशल माना जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों पर आदेश न मानने के लिए जुर्माना भी लगाया जाएगा।