पेन्नी मोर्डंट ब्रिटेन की पहली महिला रक्षा सचिव बनीं जवानों ने पैरों के निशान देखे नेपाल की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल बिग्यान देव पांडेय के अनुसार इस निशान को अक्सर यहां के स्थानीय लोगों ने देखा है। उन्होंने बताया कि जब भारतीय सेना के जवानों ने पैरों के निशान देखे थे तब हमारी लाइजेन टीम भी उन्हीं के साथ थी। इस दौरान हमने सच जानने की कोशिश की। इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जंगली भालू के पैरों के निशान हैं। यह अक्सर इस इलाके में नजर आते रहते हैं।
मसूद अजहर पर बैन: अंतिम वक्त में चीन ने बदला था इरादा, लेकिन अमरीका ने नहीं मानी कोई बात कई तस्वीरें ट्वीट कीं गौरतलब है कि भारतीय सेना की ओर से सोमवार को कई तस्वीरें ट्वीट कर कहा गया था कि यह रहस्यमय प्राणी के पैरों के निशान हो सकते हैं। इसे येती यानी हिममानव कहा जाता है। सेना ने नेपाल-तिब्बत बॉर्डर के करीब मकालू-बारून संरक्षित क्षेत्र में इन निशानों को देखे जाने की बात कही थी। यह घटना नौ अप्रैल की है।
विश्व से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..