scriptमालदीव: PM मोदी और राष्ट्रपति सोलिह की बातचीत, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते | Maldives: Several important agreements between PM Modi and President Solih, emphasis on defense-health and connectivity | Patrika News
एशिया

मालदीव: PM मोदी और राष्ट्रपति सोलिह की बातचीत, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते

पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल में अपनी पहली विदेश दौरे पर शनिवार को मालदीव पहुंचे।
राष्ट्रपति सोलिह के साथ पीएम मोदी ने कई अहम विषयों पर हस्ताक्षर किए।
फेरी सर्विस, स्वास्थ्य व रक्षा, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर दोनों देश एक-साथ काम करने को सहमत हुए हैं।

Jun 09, 2019 / 01:54 pm

Anil Kumar

पीएम मोदी और राष्‌ट्रपति इब्राहिम सोलिह

मालदीव: PM मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के बीच कई अहम समझौते, रक्षा-स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी पर जोर

माले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया और मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की। दोनों के बीच कई अहम समझौतों को लेकर हस्ताक्षर भी किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला से भी राजधानी माले में मुलाकात की। दोनों के बीच सुरक्षा संबंधि व अन्य सहयोगात्मक मुद्दे पर बातचीत हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1137428320365101056?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत और मालदीव के बीच चलेगी फेरी सर्विस, दोनों देशों के बीच कई अहम MoU पर हस्ताक्षर

इन विषयों पर हुआ करार

बता दें कि पीएम मोदी का मालदीव दौरा कई मायनों में अहम है। दरअसल पांच साल पहले जब मालदीव में आपातकाल लगा था तब भारत के साथ संपर्क टूट गया था और दोनों देशों के बीच दूरियां भी बढ़ने लगी थी। हालांकि 2018 में इब्राहिम सोलिह के राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी प्रगति हुई है। लिहाजा अब भारत व मालदीव के बीच कई अहम मसलों पर द्विपक्षीय समझौते हुए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात फेरी सर्विस है। साथ ही स्वास्थ्य, रक्षा, पर्यटन, कनेक्टिविटी और दोनों देशों के आपसी द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देने जैसे तमाम विषयों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावे बुनियादी सुविधाओं के निर्माण को लेकर भी चर्चाएं की गई है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सोलिह ने MoUपर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम मोदी ने मालदीव को भारत के करीब लाने के उद्देश्य से शनिवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। चीन के कर्ज तले दबे मालदीव को भारत पहले ही 1.4 अरब डॉलर का बजटीय समर्थन दे चुका है। यह पोर्ट डेवलपमेंट, हेल्थ, एग्रीकल्चर, फिशरीज, टूरिज्म और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स के अलावा ‘जन-केंद्रित और सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं सहित कई द्वीपों के लिए पानी और स्वच्छता’ से जुड़ा हुआ है, जो कि मार्च में हस्ताक्षरित $ 800 मिलियन लाइन ऑफ क्रेडिट के अलावा है। इसके अलावा ‘उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं’ के कार्यान्वयन के लिए $ 5.5 मिलियन के बराबर अनुदान सहायता और सामुदायिक बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन के लिए $ 6.9 मिलियन का नकद अनुदान, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण तक पहुंच को भी बढ़ाया है।

मोदी 2.0: PM मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर पहुंचे मालदीव, जानिए ये बड़ी बातें

मालदीव की संसद को संबोधित करने वाले दूसरे नेता हैं मोदी

पीएम मोदी मालदीव की संसद को संबोधित करने वाले दूसरे नेता हैं। इससे पहले 2011 में तत्कालीन पीएम जॉ. मनमोहन सिंह ( Dr. Manmohan Singh ) ने मालदीव की संसद को संबोधित किया था। मालदीव की संसद मजलिस को दुनिया के किसी भी नेता ने संबोधित नहीं किया है। 86 साल के इतिहास में केवल दो बार ही ऐसा हुआ है जब विदेशी मेहमान को मजलिस को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / मालदीव: PM मोदी और राष्ट्रपति सोलिह की बातचीत, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते

ट्रेंडिंग वीडियो