एशिया

पाकिस्तान आम चुनाव में 14 प्रतिद्वंद्वियों को हराकर पहले हिंदू सांसद बने महेश कुमार मलानी

महेश कुमार मलानी ने 14 प्रतिद्वंदियों को हराकर पीपल्स पार्टी की ओर से NA-222 सीट पर चुनाव जीता है।

Jul 27, 2018 / 04:25 pm

Kapil Tiwari

Mahesh Kumar Malani

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से अक्सर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। पिछले कई सालों में पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं पर अत्याचारों का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। इन सबके बीच पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार महेश कुमार मलानी अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। हैरानी वाली बात ये है कि जहां एक तरफ चुनाव में कई बड़े दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी तो वहीं महेश कुमार मलानी ने अपनी सीट पर चुनाव जीत लिया।

14 प्रतिद्वंदियों को हराकर चुनाव जीते मलानी

आपको बता दें कि महेश कुमार मलानी सिंध प्रांत की थरपरकर के जनरल सीट से संसदीय चुनाव जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं। मलानी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ओर से NA-222 सीट से खड़े हुए थे। महेश कुमार मलानी ने इस सीट पर 14 प्रतिद्वंदियों को मात देकर चुनाव जीता है। हारने वालों में हाफिज की पार्टी अल्लाहु अकबर तहरीक, तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार थे। हालांकि, साल 2013 के चुनावों में भी मलानी सिंध प्रांत की PS-61 विधानसभा सीट जीतने वाले पहले हिंदू थे। वह 2003 से 2008 के बीच पीपीपी की आरक्षित सीट से भी सांसद रहे हैं।

37 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं मलानी

पाकिस्तानी हिंदू राजस्थानी पुष्करना ब्राह्मण नेता मलानी को पाकिस्तान में साल 2002 में कानूनों में बदलाव कर गैर-मुस्लिमों को भी वोट करने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 साल के मलानी अल्पसंख्यक समुदाय के नेता हैं और उन्होंने चुनाव में कुल 37 हजार 245 वोट पाए। उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को 18 हजार 323 वोट ही मिले।

इमरान खान की पीटीआई बनी है पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी

आपको बता दें कि पाकिस्तान के चुनावों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इसी के साथ इमरान खान अब पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने की कगार पर हैं।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान आम चुनाव में 14 प्रतिद्वंद्वियों को हराकर पहले हिंदू सांसद बने महेश कुमार मलानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.