एक और चीनी खतरा! अब इंसानों में भी बर्ड फ्लू का संक्रमण, इस तरह का पहला मामला
लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलाके में कुल 27 नए मामले सामने आए हैं। माना जा रहा है कि ये मामले अधिक भी हो सकते हैं। इन मामलों में 20 स्थानीय लोग संक्रमण से जुड़े हुए हैं। वहीं सात मामले बाहर के बताए जा रहे हैं। यहां पर लोगों को घरों के अंदर रहने के आदेश दिए हैं। यहां के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि डेढ़ करोड़ की आबादी वाले ग्वांगझू में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
बाजारों को बंद किया
यहां के बाजारों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ चाइल्ड केयर सेंटर, स्कूलों और मनोरंजन स्थलों को खोलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। प्रांतीय सरकार के अनुसार विमान,ट्रेन,बस या निजी कार से सोमवार रात 10 बजे के बाद ग्वांगदोंग जाने वाले लोगों को बीते 72 घंटे में कराई कोविड रिपोर्ट देनी होगी।गौरतलब है कि पुरी दुनिया चीन को कोरोना की उत्पति का जिम्मेदार बता रही है।
6 बार असफल रहीं, आखिर सातवीं बार में बनी ‘मिस यूएसए’
वुहान लैब पर गहराया शक
बीते दिनों अमरीका ने चीन की वुहान लैब को पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी का गढ़ बताया था। उसका कहना है कि चीन ने यहीं से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को फैलाने की साजिश रची थी। कोरोना की पहली लहर के बाद अचानक चीन में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी गई। चीन ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि उसने कोरोना परा काबू पा लिया है। जबकि अभी भी चीन के कई इलाकों में वायरस फैल रहा है।