पाकिस्तान को RAW पर शक
आपको बता दें कि ब्लास्ट टाउनशिप मार्केट में हुआ था। इस ब्लास्ट में एक की मौत हो गई थी, जबकि 6 घायल हुए थे। इस खुलासे के बाद पाकिस्तान ने हर बार की तरह इस बात का ठिकरा भारत पर फोड़ने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने आशंका जताई है कि इस हमले में भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का हाथ हो सकता है। हालांकि, भारत ने इसे सिरे से इन आरोपों का खंडन कर दिया है।
धमाके के पहले बैठक कर रहा था तलहा
ये घटना शनिवार की है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धमाके के ठीक पहले टाउनशिप मोहम्मद अली रोड स्थित जामा मस्जिद अली-ओ-मुर्तजा में तलहा एक बैठक कर रहा था। धमाके के तुरंत बाद तल्हा को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस धमाके में मारा गया शख्स लश्कर समर्थक बताया जा रहा है। पहले पाकिस्तानी मीडिया ने इस धमाके को गैस सिलेंडर में विस्फोट बताया था। हालांकि, बाद में इसके बम धमाके की पुष्टि हुई।