लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत
आसमान में फैल चुकी धुंए की चादर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। लोगों की आंखों और गले में जलन और दर्द की शिकायत बढ़ गई है। यहां के इस खौफनाक मंजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप का है। इस वीडियो में चारों तरफ लालिमा छाई हुई है। पीछे से पक्षियों की आवाजें आ रही। इस वीडियो को जिस शख्स ने बनाया है, वो वीडियो में बता रहा है कि ये नजारा दोपहर 1 बजे के आसपास का है।
इंडोनेशिया में हर साल जलते हैं जंगल
इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने इसे ‘माई स्कैटरिंग’ का नाम दिया है। इनके मुताबिक आसमान इसलिए चारों तरफ लाल दिख रहा है कि क्योंकि हर तरफ 0.7 माइक्रोमिटर के कण बिखरे हैं, जो आकाश में लाल रौशनी को आगे पीछे बिखेर देते हैं। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में हर साल जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच मेंं जंगलों में आग लग जाती है। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के मुताबिक साल के पहले 8 महीनो में करीब 328,724 हेक्टेयर जमीन जल चुकी है, जिसकी वजह बांस की खेती के लिए किसान द्वारा यहां के जंगलों में आग लगा देना।