scriptदावा: समुद्र में चीन को मात देने के लिए भारत ने अपनाई खास रणनीति, मॉरिशस के करीब बनाए नौसैनिक अड्डे | India build naval facility on mauritian island report | Patrika News
एशिया

दावा: समुद्र में चीन को मात देने के लिए भारत ने अपनाई खास रणनीति, मॉरिशस के करीब बनाए नौसैनिक अड्डे

इस नौसैनिक अड्डे का इस्तेमाल भारतीय नौसेना समुद्री गश्ती मिशन के लिए करेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के लिए दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर और मोजाम्बिक चैनल में निगरानी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
 

Aug 04, 2021 / 08:02 am

Ashutosh Pathak

naval_base.jpg
नई दिल्ली।

चीन को समुद्र में मात देने के लिए भारत खास रणनीति पर काम कर रहा है। मॉरिशस से करीब 1100 किलोमीटर दूर अगालेगा द्वीप पर भारत नौसैनिक अड्डे बना रहा है। इंटरनेशनल मीडिया अलजजीरा की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में सेटेलाइट तस्वीर, फाइनेंशियल डाटा और दूसरे अन्य साक्ष्यों के आधार पर जानकारी दी गई है। मॉरिशस की सरकार ने इस रिपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वहां जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह स्थानीय लोगों की बेहतरी के लिए किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ भारत सरकार ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है।
दावा किया जा रहा है कि इस नौसैनिक अड्डे का इस्तेमाल भारतीय नौसेना समुद्री गश्ती मिशन के लिए करेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के लिए दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर और मोजाम्बिक चैनल में निगरानी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। यह कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक खुफिया डाटा जुटाने के लिए अच्छी जगह हो सकती है।
यह भी पढ़ें
-

नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को रचेंगे इतिहास, पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेगा

हालांकि, इस तरह का दावा पहली बार नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2018 से ऐसी रिर्पोर्ट आ रही हैं कि मॉरिशस के द्वीप पर भारत अपना सैन्य ठिकाना बना रहा है, मगर दोनों ही देश इन दावों को अब तक नकारते रहे हैं। उनकी तरफ से इस मुद्दे पर जो बातें अब तक कही गई, वह यह कि द्वीप पर चल रहे विकास कार्य स्थानीय लोगों की बेहतरी के लिए है। मगर अलजजीरा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगालेगा नाम के इस द्वीप पर दो बड़े जेट और एक करीब तीन किलोमीटर लंबा रनवे का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें
-

केंद्र ने केरल में भेजी थी एक्सपर्ट टीम, लौटकर आए सदस्यों ने बताया कि क्यों हुआ वहां कोरोना विस्फोट

हालांकि, सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत हिंद महासागर में अपने अपर हैंड को नहीं खोना चाहता। बीते कुछ दिनों में हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल को देखते हुए भारत ने मॉरिशस में नौसैनिक अड्डा बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वैसे, अलजजीरा की रिपोर्ट पर मॉरिशस की सरकार ने बयान दिया है। इसके मुताबिक, मॉरिशस और भारत के बीच अगालेगा में एक सैन्य अड्डा स्थापित करने के लिए कोई समझौता नहीं है। इस रिपोर्ट पर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं है।

Hindi News / world / Asia / दावा: समुद्र में चीन को मात देने के लिए भारत ने अपनाई खास रणनीति, मॉरिशस के करीब बनाए नौसैनिक अड्डे

ट्रेंडिंग वीडियो