ये भी पढ़ें: द.अफ्रीका: पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की सजा पर भड़की हिंसा, भारतीय मूल के लोगों को बनाया निशाना
PML-N पर लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही अली अमीन (Ali Amin) का काफिला झेलम घाटी की सड़क पर पहुंचा, कुछ लोगों ने उन पर अंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद लोगों को हटाने के लिए मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। खान के अनुसार उनके कुछ विरोधियों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
चुनाव टालने की मांग
बीते महीने 10 जून को पाक के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने 25 जुलाई को विधानसभा के लिए आम चुनाव की घोषणा करी थी। इसके कोरोना वायरस महामारी के मामले दोबारा बढ़ने के खतरे को लेकर चुनाव को दो माह तक के लिए स्थगित करने की अपील की गई। इस दौरान जनता में अपने पक्ष में माहौल बनाने को लेकर इमरान सरकार के मंत्री अली अमीन पार्टी लीडर मुराद सईद के साथ जनसभा को संबोधित करने के लिए चिनारी जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: चीन का पाकिस्तान से उठा भरोसा : CPEC की बैठक रद्द, भेजी जांच टीम, चीन के तेवर देख पाक के बदले सुर
इमरान खान से नाराज है आवाम
इमरान के मंत्री इस मामले को भले ही सियासी साजिश बताने में लगे हैं, लेकिन सच ये है कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। ‘नया पाकिस्तान’ का वादा करने वाले इमरान के राज में पाकिस्तान को हर तरफ से बेइज्जत होना पड़ा है। देश महंगाई चरम पर है। स्थिति ये है कि लोगों के लिए पेट भरना भी कठिन हो चुका है।