एशिया

इमरान खान के तेवर पड़े ठंडे, कहा- भारत के खिलाफ पहले परमाणु हमला नहीं करेंगे

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा भारत-पाक के बीच युद्ध की स्थिति में हम पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे
कश्मीर मुद्दे को लेकर इमरान खान लगातार भारत को परमाणु हमले की धमकी देते आ रहे हैं

Sep 03, 2019 / 08:36 am

Anil Kumar

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बौखलाए इमरान खान ने दुनिया भर में भारत को घेरने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसपर इमरान खान ने मुस्लिम कार्ड खेलने की कोशिश की, पर फिर भी कामयाब नहीं हो सके।

हर मोर्चे पर मात खाने के बाद इमरान खान हर मंच से परमाणु हमले की बात करने लगे। पाकिस्तानी हुकमरान और उनके आलाअधिकारी परमाणु हमले की धमकी देने लगे। यहां तक की एक मंत्री ने तो तारीख भी बता दी कि भारत-पाकिस्तान के बीच अक्टूबर-नवबंर में युद्ध हो सकता है।

कश्मीर मुद्दे पर एक पाकिस्तानी बच्चे ने ही इमरान खान को दिखाया आईना, वीडियो वायरल

हालांकि अब भारत की कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय दबाव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के परमाणु हमले की धमकी को बेअसर कर दिया। इसलिए परमाणु हमले की बात करने वाले इमरान खान अब ठंडे पड़ गए।

इमरान खान ने एक बयान देते हुए सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ युद्ध होने की स्थिति में पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा। इससे पहले पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने को तैयार है।

https://twitter.com/ANI/status/1168538958675898369?ref_src=twsrc%5Etfw

कई बार परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं इमरान

बता दें कि कश्मीर मामले पर पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके इमरान खान ने भारत के खिलाफ परमाणु हमले की गीदड़भभकी देनी शुरू कर दी थी।

इमरान खान ने कहा था कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो इसका असर सिर्फ दोनों देशों को नहीं ब्लकि दुनिया को होगी। दुनिया को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इमरान खान ने अब NRC का लिया सहारा, कहा- मोदी सरकार मुस्लमानों को बना रही है निशाना

इमरान ने इस तरह के बयान एक बार नहीं बल्कि कई बार दौहराया। हालांकि वैश्विक दवाब में आखिरकार पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / इमरान खान के तेवर पड़े ठंडे, कहा- भारत के खिलाफ पहले परमाणु हमला नहीं करेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.